अपडेटेड 4 June 2025 at 11:17 IST
Shashank Singh Crying: विराट कोहली (Virat Kohli) और RCB के करोड़ों फैंस का सपना पूरा हुआ। 18 सालों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आरसीबी (RCB) ने आईपीएल (IPL) के अमृत स्वाद को चख ही लिया। 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया। जब RCB इतिहास रचने के दहलीज पर थी, तब कैमरे का सारा फोकस स्टार खिलाड़ी विराट कोहली पर था। आखिरी ओवर में जैसे-जैसे टीम जीत की तरफ बढ़ रही थी, कोहली की आंखों से आंसू टपक रहे थे। जीत के बाद वो अपने इमोशन को कंट्रोल नहीं कर सके और फूट-फूटकर रोने लगे।
आईपीएल 2025 के फाइनल में विराट कोहली को रोते हुए तो पूरी दुनिया ने देखा, लेकिन मैदान पर एक और खिलाड़ी था जिसकी आंखें भी नम थी। कोहली के आंखों में लंबे इंतजार के बाद मिल रही जीत के इमोशन थे तो इस खिलाड़ी के आंखों में हार का दर्द। जी हां, हम बात कर रहे हैं पंजाब किंग्स के स्टार बल्लेबाज शशांक सिंह की, जिन्होंने फाइनल में अपनी टीम को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन जीत नहीं दिला सके।
RCB के खिलाफ फाइनल में शशांक सिंह आखिरी गेंद तक लड़ाई लड़ते रहे। अंतिम ओवर में उन्होंने चौकों-छक्कों की बरसात कर दी। सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा है कि अगर उन्हें एक गेंद और मिल जाती तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था। पंजाब किंग्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रनों की दरकार थी। दूसरे गेंद के बाद कैमरे का सारा फोकस विराट कोहली की तरफ मुड़ गया, जिनकी आंखें नम थी। दूसरी तरफ शशांक सिंह भी रो रहे थे। पंजाब किंग्स को जीत की दहलीज तक तो पहुंचा दिया, लेकिन एक शॉट और लग जाता तो कहानी कुछ और हो सकती थी। शशांक सिंह के चेहरे पर इस बात का दुख साफ तौर से जाहिर हो रही थी। सोशल मीडिया पर फैंस शशांक की जमकर तारीफ कर रहे और ब्रॉडकास्टर की आलोचना भी कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने सारा फोकस विराट कोहली पर रखा।
पंजाब किंग्स के खिलाफ फाइनल में भले ही क्रुणाल पांड्या बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके लेकिन गेंद से उन्होंने कमाल कर दिखाया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए थे। इस मैदान पर ये लक्ष्य इतना बड़ा नहीं था। इसके जवाब में पंजाब किंग्स की शुरुआत धमाकेदार हुई, लेकिन मिडिल ओवरों में क्रुणाल ने शानदार गेंदबाजी कर मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन दिए और 2 विकेट चटकाए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें आईपीएल 2025 फाइनल का 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। बता दें कि क्रुणाल पांड्या दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो बार आईपीएल के फाइनल में 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीता है। क्रुणाल पांड्या ने आईपीएल 2017 के फाइनल में भी शानदार प्रदर्शन किया था और मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
पब्लिश्ड 4 June 2025 at 11:17 IST