अपडेटेड 4 June 2025 at 01:27 IST
IPL 2025 Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। 18 सालों से इस ट्रॉफी के लिए तरस रहे विराट कोहली अपने इमोशन को कंट्रोल नहीं कर सके और मैच के दौरान बच्चों की तरह रोने लगे। जब आरसीबी जीत की दहलीज पर पहुंची तो कोहली भावुक हो गए। उनकी आंखें नम थी। जैसे ही आरसीबी जीती, विराट कोहली जमीन पर बैठ गए और फूट-फूटकर रोने लगे। टीम के बाकी खिलाड़ी उनके पास पहुंचे और उन्हें संभाला।
RCB के चैंपियन बनते ही विराट कोहली को रोते हुए तो पूरी दुनिया ने देखा, लेकिन क्या आपको पता है कि मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या भी आरसीबी की जीत से खुश हुए और उनकी भी आंखें नम थी। उन्होंने फाइनल मैच के बाद दिल जीतने वाला पोस्ट शेयर किया है।
RCB के चैंपियन बनने और हार्दिक पांड्या के रोने के पीछे की वजह हैं क्रुणाल पांड्या। आईपीएल 2025 के फाइनल में उन्होंने शानदार गेंदबाजी कर अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। हार्दिक ने अपने बड़े भाई के लिए इंस्टाग्राम पर दिल जीतने वाली स्टोरी शेयर की। मुंबई इंडियंस के कप्तान ने लिखा- आंख में आंसू है, तुमपर बहुत गर्व है मेरे भाई।
पंजाब किंग्स के खिलाफ फाइनल में भले ही क्रुणाल पांड्या बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके लेकिन गेंद से उन्होंने कमाल कर दिखाया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए थे। इस मैदान पर ये लक्ष्य इतना बड़ा नहीं था। इसके जवाब में पंजाब किंग्स की शुरुआत धमाकेदार हुई, लेकिन मिडिल ओवरों में क्रुणाल ने शानदार गेंदबाजी कर मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन दिए और 2 विकेट चटकाए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें आईपीएल 2025 फाइनल का 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। बता दें कि क्रुणाल पांड्या दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो बार आईपीएल के फाइनल में 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीता है। क्रुणाल पांड्या ने आईपीएल 2017 के फाइनल में भी शानदार प्रदर्शन किया था और मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
पब्लिश्ड 4 June 2025 at 01:27 IST