अपडेटेड 4 April 2025 at 23:10 IST

जुर्माने के बाद भी नहीं माने दिग्वेश राठी, नमन धीर को आउट कर दिखाई आंख, फिर काट दिया 'चालान', VIDEO वायरल

LSG vs MI: दिग्वेश राठी ने एक बार फिर वही गलती दोहराई जिसकी वजह से उनपर जुर्माना लगाया गया था। नमन धीर को आउट कर उन्होंने चालान काट दिया।

Follow : Google News Icon  
Digvesh Rathi repeat notebook celebration stares at naman dheer fans trolls him lsg vs mi
दिग्वेश राठी ने फिर काटा बल्लेबाज का चालान | Image: IPLT20.COM/X

Digvesh Rathi Notebook Celebration: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी छाए हुए हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में उन्होंने प्रियांश आर्य का विकेट लेकर अनोखे अंदाज में जश्न मनाया था। दिग्वेश को ये सेलिब्रेशन भारी भी पड़ा था क्योंकि बीसीसीआई ने उनपर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया था। ऐसा लगा कि LSG के स्पिनर अब ये गलती दोबारा नहीं करेंगे, लेकिन दिग्वेश राठी ने एक बार फिर 'नोटबुक' वाला जश्न मनाकर फैंस को हैरान कर दिया।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में दिग्वेश राठी ने फिर वही हरकत की जिसपर बवाल मचा था। खतरनाक अंदाज में खेल रहे नमन धीर का विकेट लेने के बाद उन्होंने तेवर दिखाए। दिग्वेश ने पहले नमन को आंख दिखाई और फिर चालान काट दिया।

दिग्वेश राठी ने फिर काटा चालान

ये मजेदार घटना मुंबई इंडियंस की बैटिंग पारी के 9वें ओवर में हुई। नमन धीर आक्रामक मोड में बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने LSG के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। हालांकि, दिग्वेश राठी की गेंद पर वो चकमा खा गए और क्लीन बोल्ड हो गए। विकेट लेने के बाद दिग्वेश बल्लेबाज के करीब गए और उन्हें आंखें दिखाई। इसके बाद अपनी एक हाथ को नोटबुक, एक को कलम बनाया और नमन धीर का चालान काट दिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस दिग्वेश को ट्रोल कर रहे हैं।

दिग्वेश राठी पर लगा था तगड़ा जुर्माना

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में भी दिग्वेश राठी ने यही हरकत की थी। उन्होंने प्रियांश आर्य को आउट कर 'नोटबुक' स्टाइल में जश्न मनाया था। इसके कारण उन्हें भारी कीमत भी चुकानी पड़ी थी। बीसीसीआई ने कड़ा एक्शन लेते हुए दिग्वेश राठी पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया था।

Advertisement

ऋषभ पंत फिर हुए फ्लॉप

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत के दुखों का अंत ही नहीं हो रहा है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में भी वो सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। अब तक हुए 4 मैचों में उन्होंने महज 19 रन बनाए हैं। मेगा ऑक्शन में LSG ने उनपर बड़ा दांव खेलते हुए 27 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन अभी तक पंत ने फ्रेंचाइजी और फैंस को निराश किया है।

इसे भी पढ़ें: छपरी नहीं छावा हैं हार्दिक पांड्या... IPL में पहली बार हुआ ये करिश्मा, इस रिकॉर्ड को तोड़ना नामुमकिन!

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 4 April 2025 at 23:10 IST