अपडेटेड 28 May 2025 at 11:54 IST
Digvesh Rathi-Jitesh Sharma: आईपीएल 2025 के अंतिम लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराकर क्वालीफायर-1 में अपनी सीट कन्फर्म की। इकाना स्टेडियम में खेला गया ये मुकाबला किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से कम नहीं था। रनों की बरसात हो रही थी, गेंदबाज भी विकेट निकाल रहे थे और दोनों टीमें जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही थी। LSG के स्पिनर दिग्वेश राठी पूरे टूर्नामेंट के दौरान सुर्खियों में रहे हैं। आरसीबी के खिलाफ मैच में भी उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है।
ये मजेदार घटना तब हुई जब RCB के स्टैंड इन कप्तान जितेश शर्मा लखनऊ के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे थे। 17वें ओवर की पहली गेंद पर जितेश ने दिग्वेश राठी को भी आड़े हाथों लेने की कोशिश की। उन्होंने रीवर्स शॉट खेला लेकिन पॉइंट की दिशा में फील्डिंग कर रहे आयुष बदोनी ने उनका कैच ले लिया। फिर क्या था दिग्वेश ने वही किया जो इस सीजन करते आ रहे थे। उन्होंने मैदान पर नोटबुक जश्न मनाते हुए जितेश का 'चालान' काट दिया, लेकिन असली कहानी तो अभी बाकी थी।
जितेश शर्मा को आउट करने के बाद दिग्वेश राठी की खुशी का ठिकाना नहीं था। वो मैदान पर कुछ लिखने लगे (नोटबुक जश्न मनाने का तरीका), लेकिन तभी एक सायरन की आवाज आई और दिग्वेश के साथ-साथ LSG के बाकी खिलाड़ियों के दिलों की धड़कन तेज हो गई। ये सायरन इसलिए बजी क्योंकि थर्ड अंपायर ने ऑन फील्ड अंपायर को बताया कि ये नो बॉल है। दिग्वेश राठी बॉलिंग साइड क्रीज को कट कर रहे थे और इसीलिए अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया। जितेश को आउट कर 'चालान' काटने वाले दिग्वेश के पैरों से मानो जमीन खिसक गई। वहीं, इकाना स्टेडियम में मौजूद RCB फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी खुश हो गईं और उनका रिएक्शन भी देखने लायक था।
अगली गेंद फ्री हिट थी। खतरनाक मोड में खेल रहे जितेश शर्मा के लिए दिग्वेश राठी को सबक सिखाने का सुनहरा मौका था। आरसीबी के कप्तान ने घुटना टेका और लेग साइड की दिशा में झन्नाटेदार सिक्स जड़कर दिग्वेश से बदला ले लिया। इकाना स्टेडियम में इस दिलचस्प ड्रामा को देख फैंस का खूब मनोरंजन हुआ और इस मोमेंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रनों का पहाड़ खड़ा किया। पूरे सीजन फॉर्म से जूझने के बाद आखिरकार ऋषभ पंत ने बल्ले से तबाही मचाई और 118 रनों की शानदार पारी खेली। इसके जवाब में RCB की तरफ से विराट कोहली ने 54 और फिलिप सॉल्ट ने 30 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों के आउट होने के बाद जितेश शर्मा और मयंक अग्रवाल ने मोर्चा संभाला और 107 रनों की मैच जिताऊ पार्टनरशिप की। जितेश शर्मा ने 33 गेंदों पर 85 रन बनाए और उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
पब्लिश्ड 28 May 2025 at 11:54 IST