अपडेटेड 28 May 2025 at 09:19 IST
शतक जड़ 'स्पाइडरमैन' बन गए ऋषभ पंत, अनुष्का के उड़े होश, जश्न का VIDEO वायरल, संजीव गोयनका ने क्या कहा?
Rishabh Pant Celebration: RCB के खिलाफ हुए ब्लॉकबस्टर मैच में भले ही लखनऊ सुपर जायंट्स को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन ऋषभ पंत ने 61 गेंदों पर 118 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर महफिल लूट ली। सेंचुरी ठोकने के बाद उन्होंने हेलमेट और ग्लव्स उतारी और मैदान पर ऐसी गुलाटी मारी कि स्टेडियम में मौजूद फैंस देखते रह गए।
- खेल समाचार
- 3 min read

Rishabh Pant Celebration: आईपीएल 2025 के 70वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से हुआ। इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़कर अपने फैंस को आखिरकार खुश होने का मौका दिया। पूरे सीजन पंत एक-एक रन के लिए तरसते दिखे, लेकिन आरसीबी के खिलाफ मैच में वो अपने पुराने अंदाज में दिखे। 54 गेंदों पर सेंचुरी ठोकने के बाद ऋषभ पंत ने जिस अनोखे अंदाज में जश्न मनाया, उसे देख सभी हैरान हो गए। इकाना स्टेडियम में विराट कोहली और RCB को सपोर्ट करने पहुंचीं अनुष्का शर्मा के भी होश उड़ गए और बॉलीवुड एक्ट्रेस का रिएक्शन कैमरे पर कैद हो गया।
RCB के खिलाफ हुए ब्लॉकबस्टर मैच में भले ही लखनऊ सुपर जायंट्स को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन ऋषभ पंत ने 61 गेंदों पर 118 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर महफिल लूट ली। सेंचुरी ठोकने के बाद उन्होंने हेलमेट और ग्लव्स उतारी और मैदान पर ऐसी गुलाटी मारी कि स्टेडियम में मौजूद फैंस देखते रह गए।
ऋषभ पंत ने उड़ाए अनुष्का के होश
ऋषभ पंत ने आईपीएल करियर का दूसरा शतक ठोकने के बाद 'स्पाइडरमैन' के अंदाज में जश्न मनाया। वो मैदान पर गुलाटी मारते दिखे। सोशल मीडिया पर फैंस इस सेलिब्रेशन को अलग-अलग नाम दे रहे हैं। टीम इंडिया में पंत को 'स्पाइडी' बोलते हैं, इसलिए इसको 'स्पाइडरमैन' जश्न बोला जा रहा है। वहीं कुछ लोग इसे 'फ्रंट फ्लिप' और 'समरसॉल्ट' भी कह रहे हैं। खैर जो भी हो, इन सब के बीच विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा का रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है।
18वीं ओवर की 5वीं गेंद पर ऋषभ पंत ने कवर की दिशा में झन्नाटेदार चौका जड़कर अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने मैदान पर गुलाटी मारी और दोनों हाथ को फैला दिया। इसके बाद कैमरे का फोकस अनुष्का शर्मा पर गया जो थोड़ी परेशान और हैरान दिखीं। उनके टेंशन के पीछे की वजह ये थी कि पंत की सेंचुरी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने RCB के सामने 228 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
Advertisement
RCB की रिकॉर्डतोड़ जीत
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में आरसीबी ने शानदार जीत दर्ज कर टॉप-2 में जगह बनाई। अब गुरुवार (29 मई) को क्वालीफायर-1 में उनका सामना टेबल टॉपर पंजाब किंग्स से होगा। RCB के लिए ये जीत ऐतिहासिक रहा क्योंकि उन्होंने इससे पहले कभी भी इतने बड़े टोटल का सफल चेज नहीं किया था। इस जीत में वैसे तो कई खिलाड़ियों का योगदान रहा, लेकिन महफिल लूट गए कप्तान। जी हां, जितेश शर्मा ने 33 गेंदों पर 85 रनों की अद्भुत पारी खेली और अपनी टीम को हार के मुंह से खींचकर जीत दिलाई। जितेश ने इस दौरान 8 चौके और 6 छक्के लगाए।
पंत के लिए गोयनका का एक शब्द काफी
लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑनर संजीव गोयनका ने टीम के कप्तान ऋषभ पंत की शानदार पारी के लिए सिर्फ एक शब्द लिखा जो काफी था। उन्होंने पंत के अनोखे जश्न की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'Pant'astic। बता दें कि पूरे सीजन ऋषभ पंत रनों के लिए तरसते दिखे और इस दौरान उनकी जमकर आलोचना हुई। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 14 मैचों में 24.45 की औसत से खेलते हुए सिर्फ 269 रन बनाए। आखिरी मैच में शतक को छोड़ दें तो पंत के लिए आईपीएल 2025 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 28 May 2025 at 09:19 IST