अपडेटेड 2 April 2025 at 07:21 IST
कौन हैं दिग्वेश राठी? बल्लेबाज को आउट कर बीच मैदान में काट दिया 'चालान', फिर पंजाब ने ऐसे दिया जवाब; VIDEO
Digvesh Rathi: दिग्वेश राठी की गेंद पर प्रियांश आर्य चकमा खा गए और कैच आउट हुए। इसके बाद दिग्वेश दौड़कर प्रियांश के पास आए और बीच मैदान में उनका चालान काट दिया।
- खेल समाचार
- 3 min read

Digvesh Rathi Celebration: आईपीएल 2025 के 13वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हुआ। इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रेयस अय्यर की टीम ने LSG को बुरी तरह से रौंद दिया। मैच के दौरान एक दिलचस्प घटना हुई, जिसके बारे में सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी ने विकेट लेने के बाद जिस अंदाज में जश्न मनाया वो तेजी से वायरल हो रहा है।
ये मजेदार घटना पंजाब किंग्स की बैटिंग पारी के तीसरे ओवर में हुई। दिग्वेश राठी की गेंद पर PBKS के युवा ओपनर प्रियांश आर्य चकमा खा गए और कैच आउट हुए। इसके बाद दिग्वेश दौड़कर प्रियांश के पास आए और बीच मैदान में उनका चालान काट दिया। उनके जश्न मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
दिग्वेश राठी के जश्न का वीडियो वायरल
पहले तो ये बता दें कि दिग्वेश राठी और प्रियांश आर्य दिल्ली प्रीमियर लीग में एक ही टीम के लिए खेलते हैं। लगता है उसी लीग से दोनों में कुछ तो बात हुई होगी। आईपीएल में जब दोनों का आमना-सामना हुआ तो माहौल गरमा गया। प्रियांश तो आउट हो कर चुपचाप ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन दिग्वेश इतनी आसानी से उन्हें छोड़ने के मूड में नहीं थे।
प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद दिग्वेश राठी उनके पास गए। हाथ को नोटबुक बनाया और चालान काटने जैसा जश्न मनाकर सबको हैरान कर दिया। बता दें कि क्रिकेट के मैदान पर ये 'नोटबुक' वाला जश्न पहले भी देखने को मिला है। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्स भी बल्लेबाजों को आउट करने के बाद ऐसे ही सेलिब्रेट करते थे। एक मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने उनकी जमकर कुटाई की और फिर उसी स्टाइल में जश्न मनाकर लोगों का दिल जीत लिया था।
Advertisement
पंजाब किंग्स ने मैच जीतकर दिया जवाब
क्रिकेट में एक पुरानी कहावत है- जवाब हमेशा बल्ले ये गेंद से दो। दिग्वेश राठी ने नोटबुक वाला जश्न मनाकर माहौल तो बना दिया लेकिन उनकी टीम मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी। पंजाब किंग्स ने 8 विकेट से ये मुकाबला जीत लिया और उसके बाद सोशल मीडिया के जरिए दिग्वेश और लखनऊ सुपर जायंट्स को करारा जवाब दिया। पंजाब किंग्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसमें दिग्वेश राठी के नोटबुक वाले जश्न की तस्वीर है, लेकिन नोटबुक में लिखा है- पंजाब ने ये मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया।
पंजाब किंग्स की जीत में चमके प्रभसिमरन और अय्यर
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 171 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स के ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने पहली गेंद से ही 5वें गियर में बल्लेबाजी करनी शुरू की और LSG के गेंदबाजों के धागे खोल दिए। शानदार फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर ने भी सूझबूझ से बल्लेबाजी की और पंजाब किंग्स को आसानी से जीत की तरफ ले गए। प्रभसिमरन ने 34 गेंदों पर 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 52 रन बनाए।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 2 April 2025 at 07:20 IST