अपडेटेड 1 April 2025 at 22:33 IST

पंजाब किंग्स का मजाक उड़ाना ऋषभ पंत को पड़ा भारी, श्रेयस अय्यर ने कह कर किया आउट, VIDEO वायरल

लखनऊ के 27 करोड़ के कप्तान ऋषभ पंत फिर इस सीजन में फ्लॉप साबित रहे। मैक्सवेल ने उन्हें 2 रन पर आउट किया। पंत ने सीजन शुरु होने से पहले PBKS का मजाक उड़ाया था।

Follow : Google News Icon  
Rishabh Pant captain of LSG make fun of punjab kings now PBKS take revenge video viral
Rishabh Pant captain of LSG make fun of punjab kings now PBKS take revenge video viral | Image: BCCI/ IPLT20.com

IPL 2025, Rishabh Pant make Fun of Punjab Kings: आईपीएल 2025 के 13वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जा रहा है। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लखनऊ के 27 करोड़ के कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर इस सीजन में फ्लॉप साबित रहे।

ग्लेन मैक्सवेल ने ऋषभ पंत को 2 रन के स्कोर पर चलता किया। पंत ने आईपीएल 2025 शुरु होने से पहले श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स टीम का मजाक उड़ाया था जिसका बदला अब अय्यर ने पंत को आउट करके लिया।  

ऋषभ पंत फिर से रहे फ्लॉप

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और लखनऊ को बल्लेबाजी का न्योता दिया। लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर स्कोरबोर्ड पर 171 रन टांगे। लखनऊ की पारी के दौरान कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर से फुस्स रहे। पंत पांच गेंदों पर दो रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल का शिकार बने।

ग्लेन मैक्सवेल ने फिर किया पंत का शिकार

ग्लेन मैक्सवेल के खिलाफ पंत का रिकॉर्ड काफी खराब है। अभी तक मैक्सवेल के खिलाफ पंत ने आईपीएल में 16 बॉल ही खेली है जिसमें वे सिर्फ 12 रन ही बना सकें और तीन बार आउट हो चुके हैं। ऐसे में जब आज पंत बल्लेबाजी के लिए आए तो पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर मैक्सवेल के हाथों में गेंद थमाई और उन्होंने लखनऊ के 27 करोड़ के कप्तान को अपने शिकंजे में फंसाया।

Advertisement
Image

पंत ने उड़ाया था पंजाब का मजाक

आपको बता दें आईपीएल 2025 शुरु होने से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने पंजाब किंग्स टीम का मजाक बनाया था। पंत को ऑक्शन के दौरान LSG ने 27 करोड़ की बड़ी रकम देकर अपने साथ जोड़ा और फिर कप्तान भी बनाया था। पंत ने पंजाब किंग्स पर तंज कसते हुए कहा था कि पंजाब के पास ऑक्शन में सबसे बड़ा पर्स था उन्हें टेंशन थी कि कहीं पंजाब उन्हें ना खरीद ना ले।

पंजाब के फैंस को मिली होगी ठंडक

ऐसे में आज जब ऋषभ पंत 2 रन बनाकर आउट हुए होंगे तो पंजाब किंग्स के फैंस को ठंडक मिली होगी। लखनऊ ने पंजाब को जीत के लिए 172 रनों का टारगेट दिया है। खबर लिखे जाने तक पंजाब किंग्स ने 2 विकेट के नुकसान पर 13 ओवर में 127 रन बना लिए हैं। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- चौका, छक्का और फिर उखाड़ दिया विकेट... IPL में पंजाब की ओर से पहला मैच खेल रहे इस गेंदबाज ने लखनऊ के खिलाफ खोल दिया धागा

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 1 April 2025 at 22:33 IST