अपडेटेड 12 April 2025 at 18:33 IST
तू डाल-डाल मैं पात-पात! जुर्माने के बाद बदला दिग्वेश राठी के जश्न का अंदाज, अब ऐसे काटते हैं 'चालान'; VIDEO वायरल
GT vs LSG: बीसीसीआई से दो बार सजा मिलने के बाद दिग्वेश राठी ने अपने जश्न का तरीका बदला है, लेकिन तेवर अभी भी वही है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Digvesh Rathi Celebration: आईपीएल 2025 से पहले स्पिनर दिग्वेश राठी को शायद ही कोई जानता होगा, लेकिन इस टूर्नामेंट की यही तो खासियत है। यहां स्टार बनने के लिए सिर्फ एक मैच काफी होता है। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए इस सीजन में दिग्वेश ने शानदार काम किया है। हालांकि, गेंदबाजी के साथ-साथ विकेट लेने के बाद उनके अनोखे जश्न ने भी खूब सुर्खियां बटोरी है।
इस कहानी की शुरुआत पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच से हुई थी। प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद दिग्वेश की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वो भागते-भागते बल्लेबाज के पास पहुंचे और फिर उनका 'चालान' काट दिया। ये मोमेंट सोशल मीडिया पर देखते ही देखते आग की तरह फैल गई।
दिग्वेश राठी ने बदला जश्न का अंदाज
प्रियांश आर्य को आउट कर 'नोटबुक' वाला जश्न दिग्वेश राठी पर भारी पड़ा क्योंकि बीसीसीआई ने उनपर ऐसे सेलिब्रेशन मनाने के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना ठोक दिया। हालांकि, दिग्वेश नहीं मानें, उन्होंने अगले मैच में फिर से विकेट लेने के बाद बल्लेबाज का चालान काट दिया। एक तरफ सोशल मीडिया पर उनके जश्न का वीडियो छाया हुआ था, वहीं दूसरी ओर बीसीसीआई भी उन्हें सजा देने में पीछे नहीं हट रही थी। दिग्वेश पर फिर 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और मैच रेफरी ने उन्हें चेतावनी भी दी।
बीसीसीआई से दो बार सजा मिलने के बाद दिग्वेश राठी ने अपने जश्न का तरीका बदला है, लेकिन तेवर अभी भी वही है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में LSG के लेग स्पिनर ने जोस बटलर को अपनी फिरकी में फंसाया और फिर अनोखे अंदाज में जश्न मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।
Advertisement
अब ऐसे 'चालान' काटते हैं दिग्वेश राठी
जोस बटलर को आउट करने के बाद दिग्वेश राठी भागे तो, लेकिन इस बार वो बल्लेबाज के पास नहीं पहुंचे। वो नीचे बैठे और मैदान पर भी चालान काट दिया। उन्होंने इस बार अपने 'नोटबुक' का इस्तेमाल जमीन पर लिखकर किया। इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी साफ तौर से जाहिर हो रही थी।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में लेग स्पिनर दिग्वेश राठी ने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 30 रन देकर एक विकेट चटकाया। इस टूर्नामेंट में वो अभी तक 6 मैचों में 23.12 की औसत से 8 विकेट हासिल कर चुके हैं।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 12 April 2025 at 18:33 IST