अपडेटेड 28 April 2024 at 07:38 IST

बेटे को लाइव देखने आए सैनिक पिता का सीना हुआ चौड़ा, ध्रुव जुरेल ने अर्धशतक जड़ किया सैल्यूट

Dhruv Jurel Salute his Father: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी ध्रुव जुरेल ने अर्धशतक जड़कर अपने पिता को सैल्यूट किया।

Follow : Google News Icon  
Dhruv Jurel salute his father
ध्रुव जुरेल ने पिता को किया सैल्यूट | Image: ipl/bcci

RR vs LSG: आईपीएल 2024 के 44वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 7 विकेट से हरा दिया। इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में जीत हासिल कर संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम ने इस सीजन की 8वीं जीत हासिल की। LSG के खिलाफ मिली जीत में युवा भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का अहम योगदान रहा। उन्होंने कप्तान संजू सैमसन के साथ मिलकर 121 रनों की मैच जिताऊ पार्ट्नर्शिप की। जुरेल ने 34 गेंदों पर 52 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

आईपीएल 2024 में ध्रुव जुरेल का बल्ला अब तक खामोश रहा था। हालांकि, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में उन्होंने फॉर्म में वापसी करते हुए इस सीजन का पहला अर्धशतक जड़ा। फिफ्टी ठोकने के बाद एक बार फिर उन्होंने खास अंदाज में जश्न मनाया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ध्रुव जुरेल ने पिता को किया सैल्यूट

आगरा के ध्रुव जुरेल ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में अपनी शानदार पारी से फैंस का दिल जीत लिया। अर्धशतक जड़ने के बाद उन्होंने सैल्यूट वाला जश्न मनाया जिसके बारे में खूब बातचीत हो रही है। मुकाबले के बाद जुरेल ने इस सेलिब्रेशन के पीछे की वजह बताई।

ध्रुव जुरेल ने बताया, ''मैं हमेशा अपने पापा के लिए खेलता हूं। वो सेना में रहे हैं और आज वो स्टेडियम में मौजूद थे और फिफ्टी जड़ने के बाद मेरा सैल्यूट उन्हीं के लिए था।''

RR बनाम LSG मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 196 रनों का स्कोर खड़ा किया। LSG की तरफ से कप्तान केएल राहुल ने 76 और दीपक हुड्डा ने 50 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उन्होंने महज 78 रनों पर यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर और रियान पराग के विकेट गंवा दिए। लेकिन इसके बाद कप्तान संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने कोई मौका नहीं दिया और 121 रनों की शानदार साझेदारी कर राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाकर ही दम ली। इस जीत के बाद RR प्लेऑफ में लगभग क्वालीफाई कर चुकी है। आईपीएल इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है जब 16 अंकों के साथ किसी टीम ने प्लेऑफ में  क्वालीफाई नहीं किया हो। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 2 ओवर में पड़े 41 रन तो बौखला गए हार्दिक पांड्या, बीच मैदान किससे कर ली जोरदार बहस? वीडियो वायरल


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 28 April 2024 at 07:38 IST