अपडेटेड 25 November 2024 at 12:22 IST

IPL 2025 में एक ही टीम में खेलेंगे चहल और श्रेयस अय्यर, फिर सोशल मीडिया पर क्यों चर्चा में धनश्री?

Dhanashree Verma: IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के पहले दिन युजवेंद्र चहल और श्रेयस अय्यर को एक ही टीम पंजाब किंग्स इलेवन ने खरीद लिया है।

Follow : Google News Icon  
Dhanashree Verma-Yuzvendra Chahal and Shreyas Iyer
धनश्री वर्मा-युजवेंद्र चहल और श्रेयस अय्यर | Image: instagram

Dhanashree Verma: IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के पहले दिन कई बड़े खिलाड़ियों पर टीमों ने करोड़ों रुपये लुटाए। युजवेंद्र चहल और श्रेयस अय्यर पर भी जमकर नोटों की बारिश हुई। आपको बता दें कि टीम इंडिया के इन दोनों ही खिलाड़ियों को पंजाब किंग्स इलेवन ने खरीद लिया है। ऐसे में चहल की पत्नी धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी हैं।

बॉलीवुड की डिंपल क्वीन प्रीति जिंटा की IPL टीम पंजाब किंग्स इलेवन ने पहले दिन कई अनुभवी खिलाड़ियों को खरीदकर अपना स्क्वाड मजबूत कर लिया है। आज मेगा ऑक्शन का दूसरा दिन है, ऐसे में और खिलाड़ी के पंजाब टीम में शामिल होने की उम्मीद है।

चहल और अय्यर एक ही टीम में, ट्रेंड करने लगीं धनश्री

युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने दोस्तों संग तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। हालांकि, अब IPL 2025 के ऑक्शन के बाद वो फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। कारण सिर्फ उनके पति नहीं, बल्कि अय्यर भी हैं। ऐसा क्यों, चलिए जान लेते हैं।

Advertisement

दरअसल, धनश्री वर्मा ने कुछ साल पहले श्रेयस अय्यर के साथ एक डांस वीडियो पोस्ट किया था जो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उसके अलावा भी दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया गया है। धनश्री ने पहले अय्यर के बर्थडे पर एक पोस्ट भी किया था। बस फिर क्या था, तबसे ही नेटिजंस ने दोनों का नाम जोड़ना शुरू कर दिया है जबकि धनश्री पहले ही चहल के साथ शादीशुदा हैं।

कुछ महीने पहले धनश्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन ट्रोलर्स की जमकर क्लास लगाई थी जो अक्सर उनका नाम किसी ना किसी के साथ जोड़ते रहते हैं। तब कोरियोग्राफर ने कहा था कि ऐसा करने से उनके परिवार पर भी असर पड़ता है।

Advertisement

युजवेंद्र चहल और श्रेयस अय्यर हुए मालामाल

पंजाब किंग्स इलेवन ने युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ रुपये में खरीदा है। दो साल से टीम इंडिया से बाहर रहे चहल पर IPL में इतनी बड़ी बोली लगना वाकई बड़ी कमाल की बात है। बात करें अय्यर की तो उन्हें भी पंजाब टीम ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। टीम के दोनों ही खिलाड़ी मालामाल हो गए हैं लेकिन चर्चा में धनश्री हैं।

ये भी पढे़ंः पर्थ में पापा विराट की सेंचुरी देखने पहुंचा 'Akaay Kohli', क्या है वायरल फोटो की सच्चाई?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 25 November 2024 at 12:15 IST