अपडेटेड 25 November 2024 at 08:21 IST

पर्थ में पापा विराट की सेंचुरी देखने पहुंचा 'Akaay Kohli', क्या है वायरल फोटो की सच्चाई?

Akaay Kohli: पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज से एक बेबी की फोटो वायरल हो गई जिसे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का बेटा अकाय कोहली बताया जा रहा है।

Follow : Google News Icon  
Virat Kohli's son Akaay Kohli's face revealed
अकाय कोहली की वायरल फोटो के पीछे की सच्चाई | Image: x.com

Akaay Kohli: पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज (Border-Gavaskar Trophy Test series) चल रही है जिसमें टीम इंडिया शानदार परफॉर्म कर रही है। विराट कोहली ने तीसरे दिन शतक जड़ते हुए धमाकेदार कमबैक किया। इस बीच, सोशल मीडिया पर स्टेडियम से एक बेबी की फोटो वायरल हो गई जिसे विराट का बेटा अकाय कोहली बताया जा रहा था।

विराट कोहली को चीयर करने के लिए उनका परिवार भी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुका है। कल स्टैंड में किंग कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को भी टीम इंडिया को सपोर्ट करते हुए देखा गया। 

‘अकाय कोहली’ की वायरल फोटो के पीछे की सच्चाई

सोशल मीडिया पर कल से ही उस बेबी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं जिसे फैंस अकाय कोहली बता रहे हैं। उस बेबी ने ब्लू कलर के कपड़े पहने होते हैं। अनुष्का शर्मा के पीछे एक शख्स ने उस बेबी को गोद में पकड़ा हुआ था। हालांकि, अब ऐसा सामने आ रहा है कि वो बेबी अकाय कोहली नहीं है।

Advertisement

बॉलीवुड शादीज की रिपोर्ट ने एक सूत्र के हवाले से बताया है कि वो वायरल फोटो विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बेटे अकाय कोहली की नहीं है। इसका मतलब है कि फैंस ने किसी और की फोटो को अकाय बताकर वायरल कर दिया।

कोहली ने सेंचुरी मारने के बाद दिया अनुष्का को फ्लाइंग किस

Advertisement

जब विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट में शतक लगाया तो उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा खुशी के मारे झूम उठीं। कोहली ने तीसरे दिन 143 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की बरसात की और लंबे समय बाद सेंचुरी मारकर फैंस का दिल गदगद कर दिया। क्रिकेटर ने अपनी सफलता का क्रेडिट अपनी धर्म पत्नी को दिया है। सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे वीडियो में दिख रहा है कि कैसे जहां पूरी दुनिया विराट कोहली को सलाम ठोक रही थी, वहीं पूर्व कप्तान ने अपनी पत्नी को फ्लाइंग किस दिया। कपल का ये रोमांटिक मूमेंट देख फैंस का दिल पिघल गया है।

ये भी पढ़ेंः Ind Vs Aus में रिवील हुआ विराट के बेटे अकाय कोहली का चेहरा, फैंस बोले- हटा दो, वर्ना अनुष्का भाभी…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 25 November 2024 at 08:21 IST