अपडेटेड 24 November 2024 at 17:29 IST

Ind Vs Aus में रिवील हुआ विराट के बेटे अकाय कोहली का चेहरा, फैंस बोले- हटा दो, वर्ना अनुष्का भाभी...

Akaay Kohli: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का परिवार उन्हें चीयर करने पहुंचा। अब मैच में उनके बेटे अकाय कोहली का चेहरा रिवील हो गया है।

Follow : Google News Icon  
Akaay Kohli face revealed
अकाय कोहली का चेहरा हुआ रिवील | Image: X

Akaay Kohli: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज (Border-Gavaskar Trophy Test series) में विराट कोहली (Virat Kohli) को सपोर्ट करने के लिए उनकी फैमिली भी आई है। उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को स्टैंड में बैठकर अपने पति को चीयर करते देखा गया। इसी दौरान, फैंस को कोहली के बेटे अकाय कोहली की झलक भी दिख गई जो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है।

पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन अकाय कोहली को अपने नाना की गोद में बैठे देखा गया। वो दोनों अनुष्का के पीछे बैठे थे। अब बेबी कोहली की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस का कहना है कि अकाय बिल्कुल अपने पिता विराट कोहली पर गए हैं।

अकाय कोहली का चेहरा हुआ रिवील

अनुष्का शर्मा को डेटिंग के दिनों से ही स्टेडियम में आकर विराट कोहली को चीयर करते हुए देखा गया है। पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान प्रेग्नेंसी की हालत में भी वो टीम इंडिया को सपोर्ट करती नजर आई थीं। हालांकि, इस बार उनके लाडले बेटे अकाय भी अपने पापा की शानदार पारी का लुत्फ उठाने पहुंचे थे और कैमरा में अपना क्यूट फेस दिखा दिया। यहां देखें अकाय कोहली की झलक-

Advertisement

अकाय कोहली को देख क्या बोले फैंस?

अब अकाय कोहली का चेहरा रिवील होने के बाद फैंस मिले-जुले रिएक्शन दे रहे हैं। जहां लोग आखिरकार जूनियर कोहली को देख खुश हो गए हैं और उसे विराट की कार्बन कॉपी बता रहे हैं। वहीं, बहुत से फैंस ऐसे भी हैं जो अकाय कोहली का फेस दिखाने और इसे वायरल करने पर भड़क उठे हैं। 

Advertisement

उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स को याद दिलाया कि कैसे विरुष्का पहले भी कई बार उनके बच्चों की तस्वीरें खींचने और उसे वायरल करने पर नाराजगी जता चुके हैं। जब सालों पहले उनकी बेटी वामिका की तस्वीरें स्टेडियम से वायरल हो गई थीं, तब भी कपल ने सोशल मीडिया के जरिए इन्हें हटाने की रिक्वेस्ट की थी।

ये भी पढे़ंः जिसे देखने को तरस गई थीं आंखें... पर्थ में कोहली का शतक, अनुष्का को दिया फ्लाइंग किस, VIDEO VIRAL

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 24 November 2024 at 17:29 IST