अपडेटेड 20 April 2024 at 21:42 IST

दिल्ली के फैंस को आई एमएस धोनी की याद, आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का एक भी मुकाबला दिल्ली मे

दिल्ली में सीएसके का मैच नहीं होने से प्रशंसकों में निराशा, धोनी को नहीं देख पाने की मायूसी

Follow : Google News Icon  
MS Dhoni
MS Dhoni walks down the stairs to come out to bat against the Lucknow Super Giants | Image: BCCI

दिल्ली कैपिटल्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में पहली बार शनिवार को यहां जब अपने घरेलू मैदान (अरुण जेटली स्टेडियम) पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के लिए उतरी तो प्रशंसकों को इससे बड़ी शिकायत थी कि वह अपने चहेते खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को इस मैदान पर नहीं देख पायेंगे।

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने शुरुआती दो मैचों को विशाखापत्तनम के मैदान पर खेला था। टीम ने इस मैदान पर सीएसके और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मैच खेले थे। करिश्माई विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी और सीएसके के साथ दिल्ली कैपिटल्स के प्रशंसकों को भी इस बात का मलाल की वह स्टेडियम में धोनी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी नहीं देख पायेंगे।

धोनी मौजूदा सत्र में शानदार लय में है और क्रिकेट जगत के कई लोग मान रहे है कि खिलाड़ी के तौर पर उनका आखिरी आईपीएल हो सकता है। इस बात का संकेत इससे भी मिलता है कि इस सत्र के बाद लीग के लिए खिलाड़ियों की बड़ी नीलामी होनी है और धोनी ने कप्तानी का दारोमदार ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दिया है। ‘डीसी की टोली (दिल्ली कैपिटल्स के प्रशंसकों का समूह)’ में शामिल प्रशंसकों ने कहा कि उनके लिए मौजूदा समय में धोनी से बड़ा कोई क्रिकेटर नहीं है।

सत्तरह साल के राकेश अर्नेजा ने कहा, ‘‘ मुझे इस बात की शिकायत है कि दिल्ली कैपिटल्स ने सीएसके के खिलाफ अपना मैच विशाखापत्तनम में खेला। वे किसी और टीम के साथ वहां खेलते तो हमें यह मलाल नहीं रहता लेकिन धोनी को स्टेडियम में नहीं देखने की निराशा तो रहेगी।’’ धोनी इस आईपीएल में शानदार लय में है। वह आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी के लिए आकर टीम के लिए तेजी से रन बना रहे है। उन्होंने मौजूदा सत्र के सात मैचों की पांच पारियों में 255.88 के शानदार स्ट्राइक रेट से 87 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 34 गेंद का सामना करते हुए आठ छक्के और सात चौके लगाये हैं।

Advertisement

झारखंड के धनबाद की रेखा मुंड़ा अपने बच्चों के साथ यहां दिल्ली और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच देखने पहुंची। उनके दोनों बेटे धोनी की जर्सी में थे। 12 साल का अथर्व धोनी के नाम वाली भारतीय टीम की जर्सी में था तो वही नौ साल का अभिषेक धोनी की सीएसके की जर्सी में था। रेखा के पति रमेश मुंडा दिल्ली के एक सरकारी दफ्तर में कार्यरत है ।

रेखा ने कहा, ‘‘ मेरे पति जिला स्तर पर क्रिकेट खेल चुके हैं और मेरे दोनों बेटे यहां एक अकादमी में क्रिकेट का प्रशिक्षण लेते हैं। धोनी झारखंड की शान और सबसे बड़े सितारे हैं। मेरे परिवार के लिए धोनी से बड़ा कुछ भी नहीं है। आईपीएल के कारण साल में एक बार हमें यहां धोनी को खेलते हुए देखने का मौका मिला जाता था लेकिन इस बार यह सपना पूरा नहीं हो पायेगा।’’

Advertisement

मां की बात को बीच में काटते हुए अथर्व ने कहा, ‘‘ पापा ने हमसे वादा किया है कि वह हमें धर्मशाला (पंजाब किंग्स के खिलाफ पांच मई को) ले जायेंगे ताकि हम धोनी को खेलते हुए देख सकें।’’ धोनी की सीएसके जर्सी में पहुंचे एक और प्रशंसक पुष्कर राज ने कहा, ‘‘ धोनी को भारतीय टीम के लिए संन्यास से वापसी करने के बारे में सोचना चाहिये। वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं उससे भारतीय टीम को टी20 विश्व कप में काफी फायदा होगा। वह बल्लेबाजी ही नहीं विकेट के पीछे अपनी चाणक्य नीति से किसी भी समय मैच का रूख बदलने का माद्दा रखते हैं।’’

प्रशंसकों को उम्मीद है कि धोनी कम से कम कुछ सत्र तक आईपीएल खेलेंगे। चांदनी चौक से मैच देखने आये रोहित भारद्वाज ने कहा, ‘‘ धोनी को नहीं देखने की कसक है लेकिन उम्मीद है कि वह अभी कुछ और सत्र खेलना जारी रखेंगे और हम जैसे प्रशंसक अगली बार उन्हें खेलते हुए देखेंगे। ’’

यह भी पढ़ें- शुभमन गिल पर जान लुटाती है ये लड़की, LIVE मैच में फ्लाइंग KISS तो कभी नजर उतारती... देखें VIDEO - Republic Bharat

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 20 April 2024 at 21:42 IST