Updated April 23rd, 2024 at 19:33 IST

IPL में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की जमकर हो रही कुटाई, फिर भी अक्षर कैसे किफायती? खोला राज

दिल्ली कैपिट्लस के गेंदबाज इस सीजन काफी महंगे साबित हुए हैं। दिल्ली के खिलाफ 3 मैचों में 200 से ऊपर, यहां तक कि दो बार 250 से ज्यादा का स्कोर बना है।

Reported by: DINESH BEDI
दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अक्षर पटेल ने किफायती गेंदबाजी को लेकर खोला राज | Image:IPL
Advertisement

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का ये सीजन अब तक रिकॉर्डतोड़ रहा है। कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड बने हैं। बल्लेबाजों ने कोहराम मचाया हुआ है, जबकि गेंदबाज थोड़े जूझते नजर आ रहे हैं। इस सीजन रिकॉर्डतोड़ स्कोर बना है और ये सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने बनाया है। IPL 2024 में SRH की बल्लेबाजी सबसे ज्यादा घातक नजर आई है, जिसका कहर दिल्ली कैपिटल्स ने भी देखा। 

SRH ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीजन का ही नहीं, बल्कि IPL इतिहास का चौथा हाइएस्ट स्कोर जड़ दिया। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर SRH ने 20 ओवर में 266 रन बनाए। इतना ही नहीं इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिल्ली के खिलाफ 272 रन बनाए थे। कुल मिलाकर इस सीजन में अब तक दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर कुटाई है, लेकिन लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) फिर भी बहुत किफायती रहे हैं। अपनी इस किफायती गेंदबाजी का राज खुद अक्षर (Axar) ने खोला है। 

Advertisement

'मेहनत करनी पड़ती है'

दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान रिपब्लिक भारत के सवाल का जवाब देते हुए अक्षर ने कहा-

Advertisement

बैट्समैन क्या कर रहा है, अगर मारने के लिए सोच रहा है तो मैं अपनी बॉलिंग को लेकर पॉजिटिव सोचता हूं कि मुझे क्या करना चाहिए विकेट पर। मेरी सोच अटैकिंग रहती है कि बैट्समैन को लगना चाहिए कि मैं दवाब में नहीं हूं। चाहे वो कॉन्फिडेंट है या कुछ भी है, इसलिए मैं उसकी आंख में आंख डालकर देखता हूं, ताकि उसे ऐसा न लगे कि बॉलर डर रहा है या असहज महसूस कर रहा है।

30 साल के अक्षर पटेल ने IPL 2024 में अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6.82 की शानदार इकोनॉमी के साथ 6 विकेट लिए हैं और वो दिल्ली के सबसे किफायती गेंदबाज हैं।

Advertisement

अक्षर ने अपनी इस शानदार गेंदबाजी को लेकर कहा-

आपका बर्ताव मायने रखता है। हावभाव मायने रखते हैं ऐसी स्थिति में कि आप कैसे जाते हो और कैसे अपने आप को दिखाते हो। ये सब चीजें मैं करता हूं। बाकी मैं अपनी काबिलियत पर भरोसा करते हुए अपने प्लान पर अमल करता हूं और मैं ये इसलिए कर पाता हूं, क्योंकि मैं उस वक्त कॉन्फिडेंट रहता हूं। मैं जरा सा भी ये नहीं सोचता कि अगर मेरा बॉल इधर-उधर गिर गया तो मुझे मार पड़ जाएगी। मुझे लगता है कि ये सोच लाने की मेहनत करनी पड़ती है। 

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में जब सब बॉलर्स पिट रहे थे। तीन गेंदबाजों ने फिफ्टी जड़ दी थी, तब अक्षर सबसे किफायती साबित हुए थे। अक्षर ने SRH के खिलाफ इस मैच में 4 ओवर में महज 29 रन दिए थे और हेनरिक क्लासेन के रूप में बहुत बड़ा विकेट लिया था, हालांकि इस मैच में दिल्ली को 67 रन से हार का सामना करना पड़ा था। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स अब बुधवार को गुजरात टाइटंस से भिड़ने वाली है। 

ये भी पढ़ें- नेता तो छोड़िए... अब इस क्रिकेटर ने भी कांग्रेस घोषणापत्र पर कसा तंज, IPL के जरिए धो डाला

Advertisement

Published April 23rd, 2024 at 19:22 IST

Whatsapp logo