Advertisement

Updated April 23rd, 2024 at 22:28 IST

दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने IPL की सराहना, कहा- दुनिया की सर्वश्रेष्ठ घरेलू टी20 लीग है

आईपीएल दुनिया की सर्वश्रेष्ठ घरेलू टी20 प्रतियोगिता है: पोंटिंग

Reported by: Digital Desk
Delhi Capitals Head Coach Ricky Ponting
दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग की प्रेस कॉन्फ्रेंस | Image:X
Advertisement

IPL 2024: ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ घरेलू टी20 प्रतियोगिता करार देते हुए कहा कि यह जेक फ्रेजर गुर्क जैसे प्रतिभाशाली युवाओं के लिए सीखने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है।

दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच पोंटिंग गुर्क की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से आश्चर्यचकित है। इस बल्लेबाज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 18 गेंदों में 65 रनों की तूफानी पारी खेली थी लेकिन उनकी टीम बड़े स्कोर वाले इस मैच को  67 रनों से हार गयी थी।

Advertisement

पोंटिंग ने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह (गुर्क) एक बेहद प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी है, लेकिन अभी पूरी तरह से परिपक्व नहीं है। उसे खेल के बहुत सारे पहलुओं में सुधार करना होगा। ’’ पोंटिंग ने कहा, ‘‘ ऐसे खिलाड़ियों को आईपीएल से सीखना चाहिए क्योंकि यह लंबे समय से दुनिया की सबसे अच्छी घरेलू टी 20 प्रतियोगिता है।’’

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘‘उस दिन उसने 18 गेंदों में 65 रन बनाए लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि वह उससे सीखे। उसे 100 रन बनाने की जरूरत है जैसा कि (यशस्वी) जयसवाल ने कल रात बनाया था।’’ विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘‘शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को जब बड़ा स्कोर बनाने का मौका मिलता है, तो इसका फायदा उठाना चाहिये। मैच जीतने और हारने में इससे बड़ा असर पड़ता है।’’

Advertisement

यह भी पढ़ें- MS Dhoni टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे? IPL 2024 में कोई भी गेंदबाज नहीं कर सका आउट तो सहवाग ने छेड़ी चर्चा - Republic Bharat

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published April 23rd, 2024 at 22:28 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

11 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo