अपडेटेड 3 May 2024 at 22:14 IST

रिंकू के लिए यह बस शुरूआत, टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में रिंकू सिंह को जगह न मिलने पर बोले सौरव गांगुली

रिंकू के लिए यह बस शुरूआत है : गांगुली

Follow : Google News Icon  
Rinku Singh
Rinku Singh | Image: PTI

T20 world Cup 2024: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि रिंकू सिंह को भारत की विश्व टी20 टीम से बाहर रखे जाने पर हताश नहीं होना चाहिए क्योंकि यह टीम प्रबंधन का रणनीतिक फैसला था जिन्होंने कैरेबियाई सरजमीं की पिचों को ध्यान में रखते हुए एक अतिरिक्त स्पिनर शामिल करने का निर्णय किया।

गांगुली ने यहां बंगाल प्रो टी20 लीग के ट्राफी अनावरण समारोह में कहा, ‘‘यह वेस्टइंडीज में होगा। विकेट धीमा हो सकता है जिससे स्पिनरों को मदद मिलेगी इसलिये चयनकर्ता एक और स्पिनर को शामिल करना चाहते थे। शायद इसलिये ही रिंकू को कोई मौका नहीं मिला लेकिन रिंकू के लिये यह तो बस शुरूआत है। ’’

उन्हें उम्मीद है कि भारत और आस्ट्रेलिया टूर्नामेंट में दबदबा बनायेंगे जैसा उन्होंने पिछले साल 50 ओवर के विश्व कप में किया था। गांगुली ने कहा, ‘‘भारत और आस्ट्रेलिया टूर्नामेंट की दो सर्वश्रेष्ठ टीम हैं। मुझे भरोसा है कि वे अमेरिका और वेस्टइंडीज में ऐसा ही करेंगे। ’’ भारतीय टीम के बारे में गांगुली ने कहा, ‘‘यह शानदार टीम है, ये सभी मैच विजेता हैं। सभी 15 चयन के हकदार हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ सर्वश्रेष्ठ ही चुनेंगे। ’’

Advertisement

यह भी पढ़ें- 4 स्पिनर्स 3 पेसर... वर्ल्ड कप जीतने का ये प्लान आएगा काम? रोहित-अगरकर ने क्या कहा - Republic Bharat

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 3 May 2024 at 22:14 IST