अपडेटेड 1 May 2024 at 18:09 IST
EXCLUSIVE/ अर्शदीप की T20 वर्ल्ड कप टीम में एंट्री पर बोले पिता दर्शन सिंह- 'बेटा पूरा करेगा मेरा ख्वाब'
भारतीय युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को 2024 T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है। अर्शदीप के सेलेक्शन पर उनके पिता दर्शन सिंह ने खास बातचीत की है।
- खेल समाचार
- 3 min read

T20 World Cup 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन के बीच आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान कर दिया गया है। इस मेगा क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारत की T20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक और कई अनुभवी खिलाड़ियों को नहीं चुना गया है, लेकिन कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, जिसमें एक नाम पंजाब के युवा खिलाड़ी अर्शदीप सिंह का भी है। कड़े कॉम्पिटिशन के बीच भारत की मेन टीम में चुने गए अर्शदीप सिंह के पिता दर्शन सिंह अपने बेटे के सेलेक्शन को लेकर काफी खुश हैं। उन्होंने रिपब्लिक के साथ खास बातचीत की है और अर्शदीप सिंह के क्रिकेट के सफर के बारे में बताया है।
अर्शदीप सिंह ने क्रिकेट को क्यों चुना?
IPL में पंजाब किंग्स की ओर से खेल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पिता दर्शन सिंह ने बुधवार को रिपब्लिक भारत से उनके T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में चुने जाने को लेकर खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अर्शदीप सिंह के क्रिकेट को चुनने के पीछे की पूरी इनसाइड स्टोरी बताई। दर्शन सिंह ने कहा-
Advertisement
इंसान के कुछ ख्वाब होते हैं, जो वो जिंदगी में पूरे नहीं कर पाता तो फिर वो अपने बच्चों के जरिए इसे पूरा करना चाहता है। इसी तरह मेरे ख्वाब भी अधूरे रह गए थे, क्योंकि मैं भी क्रिकेट खेलता था। वैसे तो अभी भी खेलता हूं ट्राइसिटी चंडीगढ़ में, लेकिन मैं उस लेवल पर नहीं पहुंच सका और मेरी उम्मीद थी, ख्वाहिश थी कि मेरा बच्चा मेरी अधूरी ख्वाहिश को पूरा करे। इसके लिए मेरी इच्छा थी और अर्शदीप में टैलेंट दिखाई दिया। फिर मैंने सोचा कि इसे कोचिंग में डालूं, इसलिए चंडीगढ़ शिफ्ट हो गए थे। पहले बटाला, गुरदासपुर में रहते थे। फिर चंडीगढ़ में बच्चों को पढ़ाया और यही अर्शदीप की ट्रेनिंग शुरू करवाई।
अर्शदीप सिंह ने कभी बैटिंग भी की या शुरुआत से ही बॉलिंग पर फोकस था? इस सवाल के जवाब में अर्शदीप सिंह के पिता ने कहा-
जब अर्शदीप बिल्कुल छोटा था। 8-9 साल का, यहां तक कि 13-14 साल की उम्र तक बॉलिंग का जो रिधम था। बाजूं का जो स्विंग था बहुत ज्यादा बढ़िया था। एक लेफ्टी होने के नाते मुझे लगा और क्योंकि मैं खुद बॉलर था तो मुझे लगा कि इसे लेफ्टी का फायदा मिलेगा, क्योंकि स्विंग भी अच्छा है, इसलिए बॉलिंग पर ज्यादा ध्यान दिया। वैसे शुरुआत में इसे घर पर रस्सी से बॉल बांधकर बैटिंग प्रैक्टिस करवाता रहा हूं, लेकिन फिर इसका बॉलिंग में ज्यादा ध्यान हो गया।
25 साल के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले 2024 T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय मेन टीम में चुना गया है। ये दूसरी बार है, जब उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली है। वो इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 2022 T20 वर्ल्ड कप के लिए भी चुने गए थे, जहां उन्होंने 6 मैचों में 10 विकेट लिए थे। IPL 2024 सीजन की बात करें तो अर्शदीप ने पंजाब के लिए 9 मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 1 May 2024 at 18:09 IST