अपडेटेड 8 April 2025 at 23:34 IST

PBKS vs CSK: प्रियांश आर्य ने खोले चेन्नई सुपर किंग्स के धागे, पंजाब किंग्स ने सीएसके को 18 रनों से हराया

CSK vs PBKS: आईपीएल 2025 का 22वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। जिसमें सीएसके को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Follow : Google News Icon  
CSK vs PBKS Punjab kings beat Chennai super Kings by 18 runs Priyansh Arya POTM
CSK vs PBKS Punjab kings beat Chennai super Kings by 18 runs Priyansh Arya POTM | Image: BCCI

CSK vs PBKS: आईपीएल 2025 का 22वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। जिसमें सीएसके को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स एक बार फिर जीत की पटरी पर वापस आ गई है तो वहीं दूसरी ओर ये चेन्नई की लगातार चौथी हार है।

ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स पिछले चार मैचों में लगातार हारती ही जा रही है, अगर सीएसके या सीजन में आगे भी यही हाल रहा तो वो दिन दूर नहीं जब ये टीम सीजन से सबसे पहले बाहर होने वाली टीम बन जाएगी। पंजाब किंग्स की ओर से प्रियांश आर्य ने शानदार 103 रनों की शतकीय पारी खेली।

पंजाब की पारी का हाल

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। पंजाब किंग्स की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। टीम को पहाल झटका 17 रन के स्कोर पर लगा जब प्रभसिमरन सिंह 0 पर ही आउट हो गए। पंजाब को दूसरा झटका कप्तान श्रेयस अय्यर के रूप में लगा। अय्यर 9 रन बनाकर खलील अहमद का शिकार बने। पावर प्ले के अंदर ही पंजाब ने अपना तीसरा विकेट मार्कस स्टोइनिस के रूप में गंवाया।

पंजाब किंग्स की ओर से 24 साल के प्रियांश आर्य ने शानदार पारी खेली। उन्होंने पहले तो 19 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की फिर 39 गेंदों पर इस युवा बल्लेबाज ने अपना पहला आईपीएल करियर का शतक जड़ा। नेहल वधेरा 9 रन, ग्लेन मैक्सवेल 1 रन बनाकर आउट हुए। पंजाब किंग्स के हीरो शशांक सिंह ने 52 रनों की नाबाद पारी खेली इस दौरान उन्होंने 2 चौके औक 3 छक्के लगाए। शशांक का साथ देते हुए दूसरे छोर से मार्को यानसेन ने नाबाद 34 रनों की पारी खेली। जिसने पंजाब किंग्स का स्कोर 219 रनों तक पहुंचा दिया। 

Advertisement

चेन्नई की पारी का हाल

219 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत काफी संभली हुई रही। सीएसके को पहला झटका रचिन रविंद्र के रूप में लगा जो 36 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी सस्ते में ही अपना विकेट गंवा बैठे। यहां से सीएसके की पारी को कॉन्वे और शिवम दुबे ने संभाला। दुबे 42 रन बनाकर अपने अर्द्धशतक से चूक गए। शिवम दुबे के आउट होने के बाद क्रीज पर आए महेंद्र सिंह धोनी। धोनी ने सीएसके को जीताने की पूरी कोशिश की पर शायद चेन्नई के आगे टारगेट काफी बड़ा था।  

कॉन्वे जो कि 69 रन बनाकर अच्छी फॉर्म में खेल रहे थे उन्हें रिटायर आउट करके उनकी जगह जडेजा को भेजा गया। धोनी और जडेजा ने मिलकर चेन्नई को जीतने में पूरी जान झोंक दी पर तभी आखिरी ओवर में यश ठाकुर की पहली गेंद पर धोनी चहल को कैच थमा बैठे। धोनी के आउट होने के साथ ही सीएसके की रही सही उम्मीद भी खत्म हो गई और चेन्नई को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- फ्लॉवर समझा क्या, फायर है अपुन... श्रेयस अय्यर को आउट करने के लिए खलील अहमद ने डाली ऐसी गेंद, फिर जो हुआ वो VIRAL है

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 8 April 2025 at 23:17 IST