अपडेटेड 8 April 2025 at 22:26 IST
फ्लॉवर समझा क्या, फायर है अपुन... श्रेयस अय्यर को आउट करने के लिए खलील अहमद ने डाली ऐसी गेंद, फिर जो हुआ वो VIRAL है
IPL 2025: खलील अहमद ने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को आउट करने के बाद एग्रेसिव सेलिब्रेशन किया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Khaleel Ahmed and Shreyas Iyer, IPL 2025: आईपीएल 2025 का 22वां मुकाबला मंगलवार, 8 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पंदाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को आउट करने के लिए चेन्नई के खलील अहमद ने एक ऐसी गेंद फेंकी, जिसे वो जब तक समझ पाते तब तक तो उनके साथ पूरा खेला हो गया।
खलील अहमद ने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को आउट करने के बाद एग्रेसिव सेलिब्रेशन किया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चेन्नई के तेज गेंदबाज ने श्रेयस अय्यर को सीधा क्लीन बोल्ड किया औक ऐसा क्लीन बोल्ड किया कि पूरा स्टंप ही उखड़ गया।
अय्यर को आउट करने के बाद खलील अहमद का सेलिब्रेशन वायरल
श्रेयस अय्यर जब स्ट्राइक पर आए तो ऐसा लग रहा था खलील अहमद ने उनके लिए कोई खास प्लान तैयार किया है। खलील ने पंजाब के कप्तान को गेंद डाली और वो जब तक उस गेंद को समझकर खेल पाते, गेंद इतनी तेज थी कि सीधा स्टंप में जा घुसी। अय्यर को आउट करने के बाद खलील बेहद एग्रेसिव अंदाज में सेलिब्रेट करते नजर आए। उनका सेलिब्रेशन का स्टाइल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
श्रेयस अय्यर ने बनाए 9 रन
श्रेयस अय्यर 7 गेंदों पर 9 रन बनाकर पवेलियन रवाना हुए। पावरप्ले में चेन्नई सुपर किंग्स बेहद शानदार रंग में दिखी। 54 रन के अंदर पंजाब किंग्स ने अपने तीन विकेट श्रेयस अय्यर, प्रभिमरन सिंह और मार्कस स्टोइनिस के रूप में गंवा दिए थे। अय्यर का शिकार करने के बाद खलील अहमद ने मार्कस स्टोइनिस को भी विकेट चटकाया।
Advertisement
प्रियांश आर्य ने खेली शतकीय पारी
पंजाब किंग्स की ओर से 24 साल के प्रियांश आर्य ने शानदार पारी खेली। उन्होंने पहले तो 19 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की फिर 39 गेंदों पर इस युवा बल्लेबाज ने अपना पहला आईपीएल करियर का शतक जड़ा। प्रियांश आर्य को खरीदने के लिए पंजाब किंग्स ने 3.80 करोड़ रुपये खर्च किए थे। ऑक्शन के वक्त पंजाब किंग्स उनपर इतनी बड़ी बोली लगाने को तैयार नहीं था। फिर पंजाब की सह मालकिन प्रीति जिंटा ने उन्हें खरीदने के लिए जोर दिया और आज प्रियांश आर्य की शानदार पारी देख प्रीति जिंटा खुशी से फूली नहीं समा रहीं।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 8 April 2025 at 22:26 IST