अपडेटेड 23 March 2025 at 22:41 IST

CSK vs MI: नूर अहमद की फिरकी में फंसी मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 156 रनों का लक्ष्य

नूर अहमद के अलावा खलील अहमद ने 29 रन देकर तीन विकेट झटके। मुंबई इंडियंस तिलक वर्मा 31 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।

Follow : Google News Icon  
CSK vs MI Mumbai Indians trapped in the spin of Noor Ahmed target of 156 runs in front of Chennai Super Kings
CSK vs MI Mumbai Indians trapped in the spin of Noor Ahmed target of 156 runs in front of Chennai Super Kings | Image: AP

अफगानिस्तान के ‘मिस्ट्री’ स्पिनर नूर अहमद ने 18 रन देकर चार विकेट के शानदार प्रदर्शन से चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए यादगार पदार्पण किया जिससे उसने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में मुंबई इंडियंस को नौ विकेट पर 155 पर रोक दिया।

नूर अहमद के अलावा खलील अहमद ने 29 रन देकर तीन विकेट झटके। मुंबई इंडियंस तिलक वर्मा 31 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। उसके लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव 29 रन का ही योगदान दे सके। अंत में दीपक चाहर ने 15 गेंद में नाबाद 28 रन बनाकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।

नूर अहमद ने जहां मुंबई इंडियंस के मध्य क्रम को ध्वस्त किया तो वहीं खलील अहमद ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (शून्य) और रेयान रिकलटन (सात गेंद में 13 रन) को पावरप्ले में पवेलियन भेज दिया।

हमेशा की तरह सीएसके ने अपनी घरेलू मैदान पर चेपक की पिच पर शुरूआती विकेट झटके। बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद रोहित सबसे पहले आउट हुए, उन्होंने खलील की गेंद को फ्लिक करने का प्रयास किया और मिड-विकेट पर शिवम दुबे के हाथों कैच आउट हुए, तब टीम का खाता भी नहीं खुला था।

Advertisement

मुंबई इंडियंस के लिए अपना पहला मैच खेल रहे रिकलटन अपनी संक्षिप्त पारी के दौरान अच्छे दिख रहे थे लेकिन जल्द ही खलील का दूसरा विकेट बन गए। सीएसके में 10 साल बाद वापसी कर रहे आर अश्विन ने अपने पहले ओवर में ही विकेट झटककर स्कोर तीन विकेट पर 36 रन कर दिया। जब विल जैक्स उनकी गेंद पर मिड-ऑफ पर दुबे को आसान कैच थमा बैठे।

सूर्यकुमार यादव (26 गेंद) और फॉर्म में चल रहे तिलक वर्मा (25 गेंद) ने 51 रन की साझेदारी कर पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन एम एस धोनी ने नूर अहमद की गेंद पर मुंबई इंडियंस के कार्यवाहक कप्तान को स्टंप आउट कर दिया। धोनी ने दिखाया कि वह हमेशा की तरह स्टंप के पीछे फुर्तीले हैं और सूर्यकुमार के अपने बल्ले को पूरी तरह स्विंग करने से पहले ही गिल्लियां गिर गईं।

Advertisement

सूर्यकुमार ने हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में टीम की अगुआई की जो पिछले सत्र में धीमी ओवर गति के प्रतिबंध के कारण इस मैच में नहीं खेल सके। नूर अहमद के दोहरे झटकों के बाद मुंबई इंडियंस की उम्मीद ही टूट गई। उन्होंने रॉबिन मिंज को आउट किया और फिर दो गेंद बाद तिलक को गुगली से पवेलियन भेजा। नूर अहमद का चौथा विकेट नमन धीर का था जिन्हें उन्होंने बोल्ड किया। अंत में दीपक चाहर ने दो चौके और दो छक्के लगाकर स्कोर 150 तक पहुंचाया।

इसे भी पढ़ें: चीते की चाल, बाज की नजर और MS Dhoni की स्टंपिंग पर संदेह नहीं करते, 0.12 सेकेंड में सूर्या का काम-तमाम; दुनिया हैरान

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 23 March 2025 at 22:41 IST