अपडेटेड 22 May 2024 at 22:12 IST
कौन जीतेगा IPL 2024 खिताब? गर्म सट्टा बाजार, इस टीम के सबसे ज्यादा आसार | IPL |
इस बार का IPL सीजन रिकॉर्ड तोड़ रहा है और अब ये कारवां नॉकआउट चरण में पहुंच गया है। इस बीच सबका यही सवाल है कि IPL खिताब कौन जीतेगा। सट्टा बाजार भी गर्म है।
- खेल समाचार
- 3 min read

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन का कारवां नॉकआउट चरण में पहुंच गया है। फैंस प्लेऑफ को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं, हालांकि प्लेऑफ का पहला क्वालीफायर एकतरफा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है।
पैट कमिंस की अगुवाई वाली SRH के पास हालांकि एक और मौका है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) भी ताल ठोक रहे हैं। SRH के साथ क्वालीफायर 2 खेलने के लिए RCB और RR के बीच जंग हो रही है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में RCB और राजस्थान के बीच एलिमिनेटर हो रहा है। जो भी ये मैत जीतेगा वो 24 मई को चेन्नई में हैदराबाद के खिलाफ क्वालीफायर 2 खेलेगा, लेकिन इस बार IPL चैंपियन कौन बनेगा, इसकी चर्चा जोरों पर है, क्योंकि हर टीम बढ़िया लग रही है। क्रिकेट के पंडित और फैंस तो अपना-अपना अनुमान लगा रहे हैं। वहीं IPL को लेकर सट्टा बाजार भी गर्म है। सट्टा मार्केट में किस टीम का कितना भाव चल रहा है और बुकी के हिसाब से कौन सी टीम जीत रही है, आपको ये बताते हैं।
किसके जीतने के चांस सबसे ज्यादा?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सट्टा बाजार की मानें तो इस बार IPL जीतने के सबसे ज्यादा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के हैं। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स को भी फेवरेट माना जा रहा है, क्योंकि इन टीमों का भाव सबसे कम है और सट्टा बाजार में जिस टीम का सबसे कम भाव होता है, उसके जीतने के चांस ज्यादा होते हैं।
Advertisement
किस टीम का कितना भाव?
सूत्रों के अनुसार सट्टा बाजार में इस वक्त कोलकाता नाइट राडइर्स (KKR) पर 1 रुपए के 2 रुपए 80 पैसे मिल रहे हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स का भाव 1 रुपए पर 3 रुपए 80 पैसे है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए 1 रुपए पर 5 रुपए 40 पैसे मिल रहे हैं। 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर 1 रुपए के 8 रुपए 40 पैसे मिल रहे थे, लेकिन वो बाहर हो चुकी है। इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पर 1 रुपए के 15 रुपए मिल रहे हैं। सट्टा बाजार में सबसे ज्यादा भाव RCB का है। यानि RCB का ये सीजन भी खिताब के बिना जा सकता है। विराट कोहली की मौजूदगी वाली RCB आखिरी लीग चरण मैच में CSK को हराकर प्लेऑफ में पहुंची है। वो बेशक प्लेऑफ में पहुंच गई है, लेकिन सट्टा मार्केट के मुताबिक उसके चैंपियन बनने के बहुत कम चांस हैं।
Advertisement
कैसे काम करते हैं बुकी?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक क्रिकेट को लेकर बुकी बड़े खास तरीके से काम करते हैं। टॉप लेवल के बुकी अपना ऑनलाइन सॉफ्टवेयर बनाते हैं और हर शहर में डिस्ट्रिब्यूटर रखते हैं। सूत्रों के मुताबिक बुकी की क्यूरेटर्स (पिच बनाने वाले कर्मी) के साथ बातचीत होती है। उनसे उन्हें पिच के बारे में पता चलता है, जिससे वो गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अंदाजा लगाते हैं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 22 May 2024 at 21:24 IST