अपडेटेड 16 December 2025 at 10:50 IST
IPL 2026 Auction: नीलामी से पहले BCCI ने आखिरी मिनट में किया बड़ा बदलाव, 19 नए खिलाड़ी जोड़े गए: रिपोर्ट
IPL 2026 Auction: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आखिरी मिनट में एक नाटकीय बदलाव करते हुए IPL 2026 नीलामी सूची में 19 खिलाड़ियों को जोड़ा है।
- खेल समाचार
- 2 min read

IPL 2026 Auction: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आखिरी मिनट में एक नाटकीय बदलाव करते हुए IPL 2026 नीलामी सूची में 19 खिलाड़ियों को जोड़ा है, जिससे अबू धाबी में बोली शुरू होने से ठीक पहले कुल संख्या 369 हो गई है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, फ्रेंचाइजी और BCCI अधिकारियों ने इस आखिरी मिनट के बदलाव को 'अभूतपूर्व' बताया है।
ईश्वरन नई सूची में सबसे ऊपर
हैरान फ्रेंचाइजी अधिकारियों का दावा है कि आखिरी समय में इतने सारे खिलाड़ियों को कभी नहीं जोड़ा गया। देर से शामिल होने वाले खिलाड़ियों की सूची में जोड़े गए कुछ सबसे प्रमुख नामों में बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन हैं। उन्हें 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर लिस्ट किया गया है। वह राष्ट्रीय टीम की नजर में रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने राष्ट्रीय टीम में डेब्यू नहीं किया है। वह सबसे लगातार घरेलू क्रिकेटरों में से एक हैं।
लिस्ट में जोड़ा गया एक और बड़ा नाम दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर-बल्लेबाज काइल वेरिन है। वह अपने देश के लिए सभी फॉर्मेट में नियमित खिलाड़ी हैं और 1.25 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ नीलामी में शामिल हो रहे हैं।
IPL नीलामी में नए जोड़े गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
मणिशंकर मुरसिंह (30 लाख रुपये), स्वास्तिक चिकारा (30 लाख रुपये), ईथन बॉश (75 लाख रुपये), विरनदीप सिंह (30 लाख रुपये), चामा मिलिंद (30 लाख रुपये), केएल. श्रीजीत (30 लाख रुपये), राहुल राज नामाला (30 लाख रुपये), क्रिस ग्रीन (75 लाख रुपये), विराट सिंह (30 लाख रुपये), अभिमन्यु ईश्वरन (30 लाख रुपये), त्रिपुरेश सिंह (30 लाख रुपये), काइल वेरिन (1.25 करोड़ रुपये), ब्लेसिंग मुजारबानी (75 लाख रुपये), बेन सियर्स (1.50 करोड़ रुपये), राजेश मोहंती (30 लाख रुपये), स्वस्तिक सामल (30 लाख रुपये), सारांश जैन (30 लाख रुपये), सूरज संगराजू (30 लाख रुपये), तन्मय अग्रवाल (30 लाख रुपये)।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 16 December 2025 at 10:50 IST