अपडेटेड 27 March 2025 at 13:05 IST

लक्ष्य का पीछा करते समय बल्लेबाजी करना फायदेमंद रहा: डिकॉक

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में नाबाद 97 रन की पारी खेल कर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को जीत दिलाने वाले सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने कहा कि उनके लिए मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना फायदेमंद रहा।

Follow : Google News Icon  
Quinton de Kock
Kolkata Knight Riders' Quinton de Kock plays a shot during the Indian Premier League cricket match between Rajasthan Royals and Kolkata Knight Riders at Assam Cricket Association Stadium | Image: AP Photo

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में नाबाद 97 रन की पारी खेल कर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को जीत दिलाने वाले सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने कहा कि उनके लिए मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना फायदेमंद रहा।

डिकॉक ने 61 गेंदों पर आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 97 रन बनाकर केकेआर को 17.3 ओवर में जीत के लिए मिले 152 रन के लक्ष्य के पार पहुंचा दिया। प्लेयर ऑफ द मैच डिकॉक ने पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ यह मेरा दूसरा मैच है, हमारे लिए यह अच्छा रहा कि हमने बाद में बल्लेबाजी की। एक विकेटकीपर के रूप में मुझे विकेट परखने का मौका मिला और मैं बल्लेबाजी करते समय उसके अनुसार सामंजस्य बैठा सका। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं जानता हूं कि आईपीएल बड़े स्कोर के लिए जाना जाता है, लेकिन मैंने सिर्फ हमारे लिए मैच जीतने की कोशिश की।’’ दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘यह बड़े स्कोर के लिए उपयुक्त विकेट नहीं था, गेंद टर्न ले रही थी और रुक कर आ रही थी। यह सपाट विकेट नहीं था, यहां रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था।’’

केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने डिकॉक के साथ जीत का श्रेय टीम के स्पिनरों को दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ हमने बीच के ओवरों में दो स्पिनरों को गेंदबाजी कराई। सुनील नारायण की जगह मोईन अली खेले और उन्होंने अच्‍छा किया।’’

Advertisement

ये भी पढ़ें- क्विंटन डी कॉक के शतक को रोकने के लिए जोफ्रा आर्चर ने की ऐसी शर्मनाक हरकत, सोशल मीडिया पर हो रही थू-थू

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 27 March 2025 at 13:05 IST