अपडेटेड 1 May 2023 at 22:14 IST
IPL 2023: 40 की उम्र में भी अमित मिश्रा का नहीं कोई जवाब, मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास
Amit Mishra vs Lasith Malinga: अमित मिश्रा ने आईपीएल के विकेट झटकाने वाले खिलाड़ियों में लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

IPL 2023: अमित मिश्रा इंडियन प्रीमियर लीग के विकेट लेने वालों की ऑल टाइम लिस्ट में नंबर 3 पर पहुंच गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि तब हासिल की, जब उन्होंने सोमवार को इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज सुयश प्रभुदेसाई (Suyash Prabhudessai) को आउट किया।
अमित मिश्रा पहले दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं। अब वह लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं। 2008 में आईपीएल के सीजन की शुरुआत से ही मिश्रा आईपीएल में खेलते आ रहे हैं। 40 साल की उम्र तक आईपीएल के लिए वो 160 मैच खेल चुके हैं और अब लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ते हुए विकेट झटकने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं।
विकेट लेने वालों की लिस्ट में पहले नंबर पर ब्रावो
ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने अपना आईपीएल डेब्यू मुंबई इंडियंस के साथ किया था। इसके बाद वो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल हो गए, जहां उन्होंने अपने विकेट लेने के कौशल और बल्लेबाजी की क्षमता के साथ चार्ट पर अपना दबदबा बनाया। वो 183 विकेट के साथ विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
वहीं, 2022 में पर्पल कैप जीतने वाले चहल 178 विकेट के साथ लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। वह जल्द ही आईपीएल में विकेट झटकने वालों की लिस्ट में टॉप पर पहुंचने के लिए तैयार हैं, क्योंकि वह ब्रावो से सिर्फ 5 विकेट दूर हैं।
Advertisement
अमित मिश्रा ने 2022 में एक भी मैच नहीं खेला
डीसी टीम का हिस्सा होने के बावजूद अमित मिश्रा ने 2022 में एक भी मैच नहीं खेला था। आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ सीजन 10 साल पहले का था, जब उन्होंने 2013 में 17 मैचों में 21 विकेट लिए थे। उसके पांच साल पहले 2008 में 11 विकेट, 2009 में 14, 2010 में 17, 2011 में 19 और 2012 में उन्होंने 13 विकेट लिए थे।
Advertisement
जान लें कि इस सीजन में लखनऊ की पिच सबसे धीमी रही है और अमित मिश्रा खतरनाक आरसीबी बल्लेबाजी लाइन-अप के खिलाफ मेजबान टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनते जा रहे हैं।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 1 May 2023 at 22:14 IST