अपडेटेड 13 April 2025 at 12:06 IST
झूठ बोल रहे हैं ट्रेविस हेड! अभिषेक शर्मा ने खुद खोला पर्ची के पीछे का राज, बताया कब और क्यों लिखा था
पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में पंजाब के मुंडे अभिषेक शर्मा ने ऐसी तबाही मचाई कि दुनियाभर के क्रिकेट फैंस उनकी तारीफ करने से नहीं थक रहे हैं।
- खेल समाचार
- 4 min read

Abhishek Sharma Celebration: पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में पंजाब के मुंडे अभिषेक शर्मा ने ऐसी तबाही मचाई कि दुनियाभर के क्रिकेट फैंस उनकी तारीफ करने से नहीं थक रहे हैं। इस बीच उनके जश्न मनाने का स्पेशल अंदाज भी चर्चा का विषय बना हुआ है। शनिवार को आईपीएल 2025 के 27वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया।
पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 246 रनों का विशाल टारगेट सेट किया था। एक ऐसा लक्ष्य जिसको हासिल करने में विपक्षी टीम के पसीने छूट जाते हैं, लेकिन ये SRH के बाएं हाथ का खेल साबित हुआ। जी हां, अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की जोड़ी बल्लेबाजी के लिए उतरी और गेंदबाजों के लिए मानों आफत आ गई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 171 रनों की मैच जिताऊ पार्टनरशिप की।
अभिषेक के जश्न पर क्या बोले हेड?
टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे अभिषेक शर्मा ने 40 गेंदों पर शतक ठोककर सनसनी मचा दी। अपने आईपीएल करियर की पहली सेंचुरी जड़ने के बाद अभिषेक ने जेब से एक पर्ची निकाली और सबको दिखा दिया। उस पर्ची में लिखा था- This One Is For My Orange Army (ये पारी मेरे ऑरेंज आर्मी के लिए)। जब मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेविस हेड से इस जश्न के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि अभिषेक ये पर्ची पिछले 5 मैचों से रखे हुए थे। आखिरकार उन्हें इसे दिखाने का मौका मिल गया।
अभिषेक शर्मा ने खोला पर्ची का रहस्य
हालांकि, अब अभिषेक शर्मा ने खुद पर्ची का खुलासा किया है, जिससे ये साबित हो गया कि ट्रेविस हेड मजाक कर रहे थे और उन्होंने झूठ बोला कि ये पर्ची 5 मैचों से जेब में रखी थी।
Advertisement
अभिषेक शर्मा ने पर्ची का रहस्य खोलते हुए कहा, ''मैंने इसे आज ही लिखा, क्योंकि मैं आमतौर पर सुबह उठकर कुछ लिखता हूं। मेरे मन में अचानक से एक विचार आया कि अगर मैं आज कुछ करूं तो वह ऑरेंज आर्मी के लिए होगा। सौभाग्य से, आज मुझे लगा कि यह मेरा दिन है।''
अपनी विस्फोटक पारी के बारे में बात करते हुए अभिषेक शर्मा ने आगे कहा कि अगर आपने मुझे करीब से देखा है, तो मैं विकेट के पीछे कभी कुछ नहीं खेलता, लेकिन मैं फिर भी कुछ शॉट आजमा रहा था क्योंकि उनके पास ऑफ स्टंप के के बाहर हमारे लिए एक बहुत अच्छी योजना थी। इसलिए, मैं बस कुछ शॉट्स का आविष्कार करना चाहता था जो मुझे लगता है कि इस पिच पर उछाल और एक तरफ के आकार के कारण बहुत आसान था।
Advertisement
SRH vs PBKS Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद ने लगाई छलांग
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और स्कोरबोर्ड पर 245 रन बना दिए। PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों पर 82 रनों की शानदार पारी खेली। इसकेजवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की ओपनिंग जोड़ी ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने तहलका मचाया और 171 रनों की अद्भुत साझेदारी कर मैच को SRH की झोली में डाल दिया। हेड 66 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन अभिषेक ने कुटाई जारी रखी। SRH ने 9 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर इतिहास रच दिया। बता दें कि ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज है। इस सीजन लगातार 4 मैचों में हार का सामना करने के बाद आखिरकार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जीत की पटरी पर लौटी और इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल पर छलांग लगाते हुए 7वें नंबर पर पहुंच गए।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 13 April 2025 at 12:06 IST