अपडेटेड 27 March 2024 at 22:21 IST
IPL 2024: राजस्थान के खिलाफ खेलेंगे दिल्ली कैपिटल्स के ये दो दिग्गज प्लेयर, गांगुली ने किया कंफर्म
अपने 2024 IPL अभियान की शुरुआत हार के साथ करने वाली दिल्ली कैपिटल्स दूसरे मैच में मजबूती के साथ उतरेगी, क्योंकि उसके दो दिग्गज खिलाड़ी इस मैच में वापसी करेंगे।
- खेल समाचार
- 2 min read

IPL 2024: पहले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करने वाली दिल्ली कैपिटल्स का दूसरे मुकाबले में वापसी पर फोकस है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दूसरे मुकाबले से पहले टीम के लिए अच्छी खबर आई है। उसके दो दिग्गज खिलाड़ी फिट हो गए हैं और खेलने के लिए उपलब्ध हैं।
DC के क्रिकेट डायरेक्टर ने दी जानकारी
दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली ने बुधवार को एक बयान में कहा कि तेज गेंदबाज एनरिक नोर्त्जे और इशांत शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ IPL 2024 के दूसरे मुकाबले से पहले फिटनेस हासिल कर ली है, जिससे टीम की गेंदबाजी आक्रमण को बल मिलेगा। बता दें कि ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स को अपने शुरुआती मुकाबले में पंजाब किंग्स से 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। गांगुली हालांकि इस हार से ज्यादा निराश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ये लंबे सीजन का पहला मुकाबला था और नोर्त्जे और ईशांत जैसे अनुभवी गेंदबाज पूरी तरह से फिट हैं।
गांगुली ने बयान में कहा-
Advertisement
ये टूर्नामेंट का शुरुआती हिस्सा है। हमने सीजन से पहले कड़ी मेहनत की और उम्मीद है कि हम अच्छा खेलेंगे। चंडीगढ़ में पहला मैच हमारे अनुकूल नहीं रहा, क्योंकि ईशांत चोटिल हो गए थे, लेकिन T20 में ऐसा ही होता है। हम अब नया मुकाबला खेलेंगे। नोर्त्जे की टीम में वापसी से अब हम पूरी ताकत से तैयार हैं। नोर्त्जे, खलील अहमद, मुकेश कुमार और ईशांत की टीम में वापसी और फिट होने के अलावा अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे स्पिनरों की मौजूदगी से हमारी गेंदबाजी यकीनन मजबूत हुई है।
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा-
ऋषभ पंत के वापस आने से बल्लेबाजी पिछले साल की तुलना में मजबूत हो गई है, क्योंकि IPL में अगर आप एक प्रमुख भारतीय खिलाड़ी को गंवा देते हैं तो उसकी जगह की भरपाई करना काफी मुश्किल होता है।
बता दें कि पंत गंभीर कार दुर्घटना के कारण लगभग 15 महीने के बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 27 March 2024 at 22:21 IST