अपडेटेड 3 April 2024 at 23:06 IST
लॉस एंजिलिस ओलंपिक में मुक्केबाजी के लिए नया साझेदार तलाश रहा IOC
इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक में बॉक्सिंग को लेकर एक अहम बयान जारी किया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

IOC looking for new partner for boxing in Los Angeles Olympics: खेलों के लिहाज से ये साल बहुत अहम है। इस साल जून में T20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। इसके बाद पेरिस में ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा, लेकिन इस बीच 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक को लेकर एक खबर सामने आई है।
दरअसल इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने बुधवार को कहा कि उसे अगले साल की शुरुआत तक एक उपयुक्त नई इंटरनेशनल मुक्केबाजी संस्था ढूंढनी होगी, नहीं तो 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक खेलों से मुक्केबाजी को बाहर करने का जोखिम पैदा हो जाएगा।
बता दें कि IOC ने अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (IBA) से 2021 में टोक्यो और इस साल पेरिस में ओलंपिक मुक्केबाजी टूर्नामेंट के संचालन का अधिकार छीन लिया था। मंगलवार को खेल पंचाट ने IBA की औपचारिक रूप से मान्यता रद्द करने के IOC के फैसले को बरकरार रखा और इसे ओलंपिक अभियान से पूरी तरह बाहर कर दिया।
IOC लंबे समय से IBA के प्रशासन और मुक्केबाजी मैचों में रेफरी और फैसले लेने में ईमानदारी को लेकर चिंता जताता रहा है। इसने IBA के रूस के अध्यक्ष उमर क्रेमलेव पर पिछले साल आईओसी कर्मियों के बारे में हिंसक और धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 3 April 2024 at 23:06 IST