अपडेटेड 10 May 2024 at 22:26 IST
'भारतीय खिलाड़ियों को...', पेरिस ओलंपिक से पहले IOA चीफ पीटी उषा ने किया बड़ा ऐलान
आगामी पेरिस ओलंपिक के लिए भारत समेत सभी देशों के एथलीटों की तैयारियां तेज हैं। इस बीच IOA की चीफ पीटी उषा ने एक बड़ा ऐलान किया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Paris Olympic 2024: भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) अध्यक्ष पीटी उषा (PT Usha) ने शुक्रवार को ओलंपिक के लिए जाने वाले खिलाड़ियों को पेरिस में बेहतर से बेहतर सहायता का आश्वासन देते हुए कहा कि खिलाड़ियों की सुविधा और समय की बचत के लिए खेल-विशिष्ट सहयोगी स्टाफ को खेल गांव के करीब रखा जाएगा।
पेरिस में भारतीय एथलीटों और सहयोगी स्टाफ की व्यवस्था को अंतिम रूप देने के बाद भारत लौटीं उषा ने कहा कि IOA ने ये भी सुनिश्चित किया है कि निशानेबाज और गोल्फ खिलाड़ी अपने-अपने आयोजन स्थलों के करीब रहें। चेटेउरौक्स निशानेबाजी क्रेंद पेरिस से लगभग दो घंटे की दूरी पर है, जबकि ले गोल्फ नेशनल ओलंपिक हब से एक घंटे की दूरी पर है।
'स्पेशल स्पोर्ट्स स्टाफ को किया जाएगा नियुक्त'
पीटी उषा ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा-
Advertisement
हम एथलीटों के गांव से थोड़ी दूरी पर कई खेल-विशिष्ट सहयोगी सदस्यों के लिए आवास सुरक्षित करने में सक्षम हैं। हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कोई भी खिलाड़ी अपनी सहायता प्रणाली से वंचित न रहे और इसलिए हमने आसपास के क्षेत्र में अपार्टमेंट बुक किए हैं। हमने ये सुनिश्चित किया है कि हमारे निशानेबाज और गोल्फ खिलाड़ी अपने-अपने आयोजन स्थलों के करीब रहें।
पूर्व दिग्गज धाविका ने मजबूत समर्थन प्रणाली की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि भारतीय खिलाड़ी पिछले कुछ वर्षों में लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार कर रहे है। उन्हें शीर्ष प्रदर्शन हासिल करने के लिए बेहतर समर्थन प्रणाली की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा-
Advertisement
एक खिलाड़ी और खुद कोच के तौर पर मैंने हमारे एथलीटों के लिए समर्थन प्रणाली के विकास को देखा है। वे प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धा के दृष्टिकोण में बहुत पेशेवर हो गए हैं। मेरा मानना है कि यह सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है कि ओलंपिक के दौरान उन्हें अन्य देशों की तरह सुविधाएं मिले। यही कारण है कि हमने अपने सहयोगी सदस्यों के रहने का इंतजाम अपार्टमेंट में किए हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि खिलाड़ियों की मदद के लिए देश के अग्रणी खेल चिकित्सा और आर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ. दिनशॉ परदीवाला के नेतृत्व में टीम तैयार रहेगी। IOA प्रतिनिधिमंडल ने लुसाने में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति मुख्यालय का भी दौरा किया था।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 10 May 2024 at 22:26 IST