sb.scorecardresearch

Published 16:06 IST, September 29th 2024

जूनियर विश्व चैंपियनशिप में भारतीय वुशु खिलाड़ियों ने दो गोल्ड समेत 7 मेडल जीते

भारतीय वुशु खिलाड़ियों ने ब्रुनेई में समाप्त हुई नौवीं जूनियर विश्व चैंपियनशिप में दो गोल्ड सहित 7 पदक जीते हैं, जिसमें एक सिल्वर और चार ब्रॉन्ज भी शामिल हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
indian wushu players won seven medals including two gold in junior world championship
सांकेतिक तस्वीर | Image: X

Junior Wushu Championship: भारतीय वुशु खिलाड़ियों ने रविवार को ब्रुनेई में समाप्त हुई नौवीं जूनियर विश्व चैंपियनशिप में दो गोल्ड सहित सात पदक जीते हैं। भारत ने प्रतियोगिता में एक सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल भी जीते।

भारतीय वुशु संघ ने रविवार को जारी एक बयान में कहा- 

ये पहली बार है, जब 48 किग्रा भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा कर रहे भारतीय खिलाड़ी आर्यन ने चीन के खिलाड़ी के खिलाफ कड़े मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा भारतीय खिलाड़ी शौर्य ने ईरान के प्रतिद्वंद्वी को हराकर एक और स्वर्ण पदक जीता। 

नांग मिंगबी बोरफुकन ने ताओलू जियान शू सी ग्रुप स्पर्धा में रजत पदक जीता। तनिश नागर (56 किग्रा), अभिजीत (60 किग्रा), दिव्यांशी (60 किग्रा महिला) और युवराज (42 किग्रा) ने कांस्य पदक जीता। इस चैंपियनशिप में 24 सदस्यीय भारतीय टीम ने हिस्सा लिया।

बता दें कि पिछले कुछ समय में भारतीय खिलाड़ी वुशु में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इंटरनेशनल लेवल पर इस गेम में भारत धीरे-धीरे अपना कद बढ़ा रहा है। वुशु को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि एक दिन ओलंपिक लेवल पर भी वुशु में भारत पदक जीत सके। वुशु को चीनी मार्शल आर्ट खेल कहा जाता है। इसमें चीनी खिलाड़ियों का दबदबा देखना को मिलता है। 

ये भी पढ़ें- Pakistan News: नेशनल सिलेक्टर के इस्तीफे से पाकिस्तान क्रिकेट में मची खलबली, बताई ये वजह

Updated 16:06 IST, September 29th 2024