sb.scorecardresearch

Published 15:41 IST, September 29th 2024

Pakistan News: नेशनल सिलेक्टर के इस्तीफे से पाकिस्तान क्रिकेट में मची खलबली, बताई ये वजह

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर खलबली मच गई है। दरअसल एक नेशनल सिलेक्टर ने अचानक इस्तीफा दे दिया है। इसके पीछे इस सिलेक्टर ने क्या वजह बताई है, आइए बताते हैं।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
pakistan national selector mohammad yousuf resign from his post
पाकिस्तान के सिलेक्टर का इस्तीफा | Image: PCB

Cricket News: पाकिस्तान क्रिकेट ( Pakistan Cricket) की पिछले कुछ समय में इतनी बेइज्जती हुई है कि वो किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहा है। ICC टूर्नामेंट छोड़िए हालिया टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश ने पाकिस्तान की वाट लगा दी थी। 

बांग्लादेश ( Bangladesh ) ने पाकिस्तान ( Pakistan ) को उसी के घर में 2-0 से धूल चटाई थी। बांग्लादेश (Bangladesh) तो ठीक, 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में तो पाकिस्तान को अमेरिका जैसी नई टीम से भी हार का सामना करना पड़ा था। ये कहना गलत नहीं हेगा कि पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) इस समय अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। लगातार शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बाबर आजम को कप्तानी से हटाए जाने की चर्चा जोरों पर है, लेकिन इस बीच पाकिस्तान के एक सिलेक्टर ने अपने पद से इस्तीफा  दे दिया है, जिसने पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) में खलबली मचा दी है।

इस सिलेक्टर ने छोड़ा पद

पाकिस्तान ( Pakistan ) की नेशनल सिलेक्शन कमेटी के सदस्य मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf) ने रविवार, 29 सितंबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इसके पीछे निजी कारण बताया है। पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा-

मैं निजी कारणों से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयनकर्ता पद से अपने इस्तीफे की घोषणा करता हूं। इस अविश्वसनीय टीम की सेवा करना एक बड़ा सौभाग्य रहा है और मुझे पाकिस्तान क्रिकेट के विकास और सफलता में योगदान देने पर गर्व है। मुझे अपने खिलाड़ियों की प्रतिभा और भावना पर बहुत भरोसा है और मैं हमारी टीम को शुभकामनाएं देता हूं, क्योंकि वो महानता के लिए प्रयास जारी रखेंगी।

PCB का ये फैसला हो सकता है कारण

50 वर्षीय मोहम्मद यूसुफ ने बेशक निजी कारणों का हवाला देते हुए सिलेक्टर पद से इस्तीफा दिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चा है कि PCB के एक फैसले के कारण उन्होंने इस्तीफा दिया है। बता दें कि कुछ दिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ऐलान किया था कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों का सिलेक्शन AI के जरिए किया जाएगा और ऐसा किया जा रहा है। 

सिलेक्शन के लिए AI का किया इस्तेमाल

PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने 26 अगस्त को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि आगामी घरेलू चैंपियंस कप के लिए 80 फीसदी खिलाड़ियों का चयन AI की ओर से होगा, जबकि 20 फीसदी सिलेक्टर्स करेंगे। उन्होंने कहा- 

150 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, इनमें से 80 फीसदी खिलाड़ी AI की ओर से चुने गए हैं, जबकि 20 प्रतिशत प्लेयर्स को इंसानों यानि सिलेक्टर्स ने चुना है। कोई भी इसे चुनौती नहीं दे सकता है। हमने अपनी चयन समिति को लगभग 20 फीसदी वेटेज दिया है। अगर हम किसी खराब खिलाड़ी को बदलेंगे तो आप शिकायत करने वाले पहले व्यक्ति होंगे। हमारे पास रिकॉर्ड होंगे और हम सभी पारदर्शी रूप से देख पाएंगे कि टीम में जगह का हकदार कौन है।

इतना ही नहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयन के तरीके में भी बदलाव की घोषणा की है। PCB अब खिलाड़ियों को चुनने और खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बदलने में मदद के लिए AI की ओर रुख कर रहा है। ये कदम पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उठाया गया है, जिसमें बांग्लादेश से मिली ऐतिहासिक हार भी शामिल है। PCB चीफ नकवी का मानना ​​है कि AIई टीम के पुनर्निर्माण और उसके भविष्य के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक डेटा प्रदान कर सकता है। 

चर्चा है कि मोहम्मद यूसुफ ने AI के जरिए सिलेक्शन के फैसले के बाद ही अपनी इस्तीफा दिया है, क्योंकि जब उनका काम AI करेगा तो वो क्या करेंगे। 

ये भी पढ़ें- कानपुर टेस्ट खेल रहे दिग्गज भारतीय स्पिनर अश्विन ने की CM योगी की तारीफ, बोले- बहुत दूर…

Updated 15:41 IST, September 29th 2024