अपडेटेड 14 February 2024 at 21:00 IST

किसान आंदोलन की तरह पहलवान भी उतरेंगे सड़कों पर? बजरंग पूनिया ने दिए ये संकेत

किसान आंदोलन के बीच पहलवान भी कुछ बड़ा करने की तैयारी में हैं। पूर्व WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले बजरंग पूनिया ने इसके संकेत दिए हैं।

Follow : Google News Icon  
Farmer Protest & Indian Wrestler Bajrang Punia
किसान आंदोलन और भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया | Image: PTI/ANI

Indian Wrestler Bajrang Punia Big Comment Amid Farmer Protest: MSP समेत कई मांगों को लेकर किसान (Farmer) दिल्ली (Delhi) जाने को आतुर हैं। किसान आंदोलन 2.0 (Farmer Protest 2.0) का आज दूसरा दिन है। किसानों ने दिल्ली की ओर बढ़ने की कोशिशें तेज कर दी हैं, हालांकि पुलिस की जबरदस्त बैरिकेडिंग (Police Barricading) और आंसू गैस के गोले लगातार किसानों के लिए रुकावट बन रहे हैं।

किसान आंदोलन (Farmer Protest) के बीच भारतीय पहलवान (Indian Wrestler) भी कुछ बड़ा करने की तैयारी में हैं। वैश्विक मंच पर देश का नाम रोशन करने वाले दिग्गज पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने इसको लेकर संकेत दिए हैं।

किसान संगठनों का जिक्र कर पूनिया ने दिया बयान

पद्मश्री और मेजर ध्यानचंद पुरस्कार से नवाजे जा चुके भारती.य पहलवान बजरंग पूनिया ने बुधवार, 14 फरवरी को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर बड़ी बात कही है। बजरंग ने इसमें अपने प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा- 

Advertisement

जितने भी संगठन हमारे साथ जुड़े थे, चाहे वो किसान संगठन हो, खाप पंचायतें हों, मजदूर संगठन या महिला संगठन, जितने भी संगठन जो हमारे साथ जुड़े थे, हम सबसे बातचीत करके, जल्द ही एक फैसला लेंगे और मैं सरकार से अपील करूंगा कि हमें इतना मजबूर न किया जाए कि खिलाड़ियों को दोबारा प्रदर्शन करना पड़े।  

दरअसल बजरंग पूनिया कुश्ती की वैश्विक संचालन संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) की ओर से भारतीय कुश्ती संघ (WFI) से बैन हटाने के बाद निलंबित WFI अध्यक्ष संजय सिंह पर हमलावर हो गए हैं, जो काफी सालों से WFI के अध्यक्ष रहे बृजभूषण सिंह के करीबी माने जाते हैं। बजरंग ने इस वीडियो में संजय सिंह पर आरोपों की बौछार की है और बड़ा अल्टीमेटम दे दिया है।

बजरंग ने संजय सिंह पर लगाए आरोप

Advertisement

WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले पहलवान बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया पर जारी इस वीडियो के जरिए संजय सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। बजरंग ने आरोप लगाया है कि संजय सिंह ने UWW के साथ सेटिंग करके WFI से बैन हटवा लिया है। यहां तक बजरंग ने संजय सिंह के खुद दोबारा अध्यक्ष बनने का भी दावा किया है। 

सरकार से की एक्शन की अपील

बजरंग पूनिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि संजय सिंह WFI के भंग होने के बाद भी खुद को सरकार से ऊपकर रखकर काम कर रहे हैं। बजरंग ने दावा किया है कि संजय सिंह सभी राज्यों में कुश्ती संघ के चुनाव करवा रहे हैं। यहां तक कि वो निलंबित और WFI के भंग होने के बाद भी संघ के पैसे का इस्तेमाल कर रहे हैं। भारतीय कुश्ती संघ के भंग होने के बाद कोई भी अधिकारी पैसे को हाथ नहीं लगा सकता। बजरंग पूनिया ने सरकार से अपील की है कि इस पर जल्द से जल्द कोई फैसला लिए जाए। उन्होंने साफ कहा है कि उनकी खामोशी को उनकी कमजोरी ना समझे। पहलवानों का इतना मजबूर न किया जाए कि उन्हें फिर से प्रदर्शन करना पड़े। 

किसानों को पहलवानों का समर्थन

बता दें कि भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले भारतीय पहलवानों ने भी किसानों का अपना समर्थन दिया है। साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने किसान आंदोलन का सपोर्ट किया है। बजरंग पूनिया ने एक ट्वीट में लिखा- 

देश का पेट भरने वाले किसान सम्मान के हकदार हैं। इस तरह के बर्ताव के नहीं। सरकार को उनको घाव देने की बजाय उनकी समस्याओं को हल करना चाहिए। 

बता दें कि पिछले साल बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले पहलवानों को किसान संगठनों ने भी समर्थन दिया था। जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के दौरान कई किसान संगठन पहलवानों का समर्थन करने पहुंचे थे। 

ये भी पढ़ें- Farmer Protest: पतंग से ड्रोन का लगाया पेंच, किसान-पुलिस का सड़कों से आसमान तक ऐसे हो रहा आमना-सामना

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 14 February 2024 at 20:14 IST