अपडेटेड 29 August 2024 at 16:28 IST

'जब मैं 16 साल की थी, PM मोदी ने मुझे...', ओलंपिक के बाद मनु भाकर ने कर दिया बड़ा खुलासा

2024 पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली युवा निशानेबाज मनु भाकर ने नेशनल स्पोर्ट्स डे पर PM मोदी के साथ एक पुराना किस्सा शेयर किया है।

Follow : Google News Icon  
indian shooter manu bhaker shared an old story with pm modi
भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने साझा किया पीएम मोदी के साथ एक पुराना किस्सा | Image: IANS

Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक में जबरदस्त प्रदर्शन के साथ इतिहास रचने वाली भारतीय निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) ने बड़ा खुलासा किया है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंधित है। 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में भारत के लिए 2-2 ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मनु भाकर (Manu Bhaker)  ने सालों पुराने एक किस्सा बताया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने के बाद मनु (Manu) से फोन पर बात की थी और भारत लौटने के बाद वो मनु भाकर समेत तमाम एथलीटों से मिले थे, लेकिन मनु ने PM मोदी (PM Modi) से बरसों पहले हुई एक यादगार मुलाकात का किस्सा सुनाया है। मनु ने आज गुरुवार, 29 अगस्त को नेशनल स्पोर्ट्स डे पर आईएएनएस को दिए एक खास इंटरव्यू में ये किस्सा शेयर किया है। 

16 साल की उम्र में PM ने कही थी बड़ी बात

दरअसल मनु भाकर ने बताया कि जब वो 16 साल की थी तब PM मोदी ने उन्हें बहुत बड़ी बात कही थी। भारत की स्टार निशानेबाज ने कहा-  

Advertisement

पहली जो मुलाकात हुई थी, उन्होंने बहुत ज्यादा सराहना की थी। तब मैं 16 साल की थी और उस समय उन्होंने काफी हौसला बढ़ाया था। मुझे साइड में भी लेकर गए थे और कहा था कि तुम बहुत छोटी हो, लेकिन जिस तरीके से तुम मेहनत कर रही हो, तुम बहुत आगे जाओगी। कभी हौसला मत हारना और कभी भी किसी चीज की जरूरत हो तो बिना हिचकिचाए मांगना। हम जरूर तुम्हारी मदद करेंगे, इसलिए वो पहली मुलाकात तो हमेशा याद रहेगी। 

मेडल जीतने के बाद किया था फोन

शूटिंग में भारत के लिए दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर ने बताया-

Advertisement

मुझे याद है कि मेडल जीतने के बाद जब उन्होंने फोन किया था तो उन्होंने चर्चा की थी। जैसे टोक्यो ओलंपिक के बाद का मेरा सफर बहुत अच्छा नहीं रहा था, उसके बारे में उन्होंने काफी पूछा कि उससे मैं कैसे उभर कर आई। क्या-क्या चीजें कीं और आगे का क्या प्लान है।  

खेल और खिलाड़ियों के प्रति कमाल का जज्बा

22 साल की मनु भाकर ने कहा- 

जिस तरह का उनका जज्बा है, खिलाड़ियों के प्रति, वो किसी प्रतियोगिता में जाने से पहले मिलते हैं और प्रोत्साहित करते हैं और फिर आने के बाद भी मिलते हैं। जिसने मेडल नहीं भी जीता, उसे भी प्रोत्साहित करते हैं। जिन्होंने जीता है, उन्हें आगे और भी अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और जिनका मेडल नहीं है, उन्हें डटे रहने के लिए हिम्मत देते हैं। मुझे लगता है कि उनका जिस तरीके का स्वभाव है, खासतौर पर खेल को लेकर, वो बताता है कि वो खेलों से कितना जुड़े हुए हैं और खेलों को कितना प्यार करते हैं।

बता दें कि भारतीय निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) ने 2024 पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और मिक्स्ड 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वो आजाद भारत की पहली खिलाड़ी थी, जिसने एक ही ओलंपिक (Olympic) में दो मेडल जीते। PM मोदी (PM Modi) इस युवा निशानेबाज के लिए लगातार प्रोत्साहन का स्रोत रहे हैं।

ये भी पढ़ें- अपने खेल का विराट कोहली बनना चाहता है ये खिलाड़ी, ओलंपिक में जबरदस्त प्रदर्शन से मचाई थी सनसनी

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 29 August 2024 at 16:28 IST