अपडेटेड 17 September 2024 at 23:32 IST
'युवा टीम के लिए आसान नहीं था...', एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद बोले भारतीय हॉकी कोच फुल्टोन
भारतीय हॉकी टीम ने भले ही अपराजेय रहकर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता हो, लेकिन मुख्य कोच क्रेग फुल्टोन ने इसे कठिन टूर्नामेंट बताया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Hockey News: भारतीय हॉकी टीम ने भले ही अपराजेय रहकर एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब जीता हो, लेकिन मुख्य कोच क्रेग फुल्टोन का मानना है कि उनकी युवा टीम के लिए ये आसान टूर्नामेंट नहीं था।
2024 पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद पहला टूर्नामेंट खेल रही भारतीय टीम ने एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में सारे मैच जीतकर फाइनल में चीन को 1-0 से हराया। पिछली बार भी खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का यह पांचवां एसीटी खिताब था।
खिताब जीत के बाद क्या बोले कोच?
फुल्टोन ने फाइनल के बाद कहा-
Advertisement
हमारे लिए ये कठिन था, लेकिन आखिर में जीतना अच्छा रहा। हमें काफी मेहनत करनी होगी। हमने सात मैचों में अच्छी हॉकी खेली। आज ज्यादा गोल नहीं कर सके, लेकिन नतीजा हमारे पक्ष में रहा।
उन्होंने कहा कि पिछले दो महीने उनके और टीम के लिये उतार चढाव भरे रहे ।
उन्होंने कहा-
Advertisement
काफी उतार चढाव रहे। पेरिस ओलंपिक और फिर परिवार के साथ सिर्फ आठ दिन बिताने के बाद इस टूर्नामेंट की तैयारी । युवा टीम और कुछ नये खिलाड़ियों के साथ हम यहां आये । खिलाड़ी थके हुए थे लेकिन फिर भी जीते जो अच्छी टीम की निशानी है।
भारत (India) ने 2024 एशियन चैंपियंस ट्रॉफी (ACT 2024) हॉकी टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीता है। हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) की अगुवाई वाली भारतीय हॉकी टीम ( Indian Hockey Team ) ने मंगलवार को चीन के हुलुनबुइर में मेजबान चीन को हराकर गोल्ड मेडल जीता है।
पांचवीं बार चैंपियन बना भारत
भारत और चीन के बीच ये खिताबी मुकाबला कांटे का रहा। मैच कितना रोमांचक रहा, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि 50 मिनट तक कोई गोल नहीं हुआ। मुकाबले का पहला गोल 51वें मिनट यानि खेल खत्म होने से सिर्फ 9 मिनट पहले हुआ। भारत की तरफ से ये गोल डिफेंडर जुगराज सिंह (Jugraj Singh) दागा, जिसने भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई और ये अंत तक बरकरार रही, जिसकी बदौलत भारत ने चीन को हराकर गोल्ड मेडल जीता। भारत पांचवीं बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी चैंपियन बना है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 17 September 2024 at 23:32 IST