अपडेटेड 17 September 2024 at 23:21 IST

गौतम गंभीर को लेकर दिनेश कार्तिक का बड़ा बयान, कहा- वो अपने खिलाड़ियों के बचाव में...

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर बड़ा बयान दिया है। कार्तिक ने गंभीर के आक्रामक रवैये पर बात की है।

Follow : Google News Icon  
Dinesh Karthik
Dinesh Karthik | Image: X/DineshKarthik

Cricket News: भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने मंगलवार को कहा कि मुख्य कोच गौतम गंभीर अतीत में अपने खिलाड़ियों के बचाव के लिये ही आक्रामक होते नजर आए हैं। कार्तिक ने कहा कि गंभीर की आक्रामकता कभी भी गैर जरूरी नहीं थी।

उन्होंने यहां लीजैंड्स लीग क्रिकेट के एक कार्यक्रम से इतर कहा- 

वो अपने खिलाड़ियों के बचाव के लिये ही आक्रामक होता रहा है। मौजूदा दौर के खिलाड़ी इसका आनंद उठाएंगे। वो बिना वजह क्रोधित नहीं होता। मुझे यकीन है कि जब भी जरूरत होगी, वो सख्ती से पेश आएगा। ऐसा खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने के लिए ही होगा।

उन्होंने ये भी कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला से पहले टेस्ट क्रिकेट में कोचिंग का अनुभव नहीं होना गंभीर के जेहन में होगा।

उन्होंने कहा- 

Advertisement

उसने कई टी20 टूर्नामेंटों में कोचिंग की है, लेकिन बतौर कोच यह टेस्ट श्रृंखला उसके लिये नयी होगी और यह उसके जेहन में जरूर होगा । वह खेल की नब्ज समझता है जो एक कोच के लिये सबसे महत्वपूर्ण है।

बता दें कि गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय क्रिकेट टीम पहली टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। 19 सितंबर को चेन्नई में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। 

ये भी पढ़ें- ' China को बाप बना...', भारत v चीन फाइनल में PAK टीम ने लहराया चीनी झंडा तो भारतीय फैंस ने दिखाई औकात

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 17 September 2024 at 23:21 IST