sb.scorecardresearch

Published 19:56 IST, September 17th 2024

'China को बाप बना...', भारत v चीन फाइनल में PAK टीम ने लहराया चीनी झंडा तो भारतीय फैंस ने दिखाई औकात

पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी औकात दिखा दी है। पाकिस्तान ने खुद ये साबित कर दिया है कि वो चीन का गुलाम ही है। पूरा मामला क्या है, इस रिपोर्ट में जानिए।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Pakistan team waved Chinese flag in India v China final Indian fans got angry
पाकिस्तान ने दिखाई औकात | Image: X@asia_hockey

Hockey News: भारत (India) को लेकर पाकिस्तान ( Pakistan ) का नफरतभरा रवैया किसी से छुपा नहीं है। बॉर्डर (Border) पर आए दिन पाकिस्तान की ओर से आतंकवादी भारत (India) में वारदातों को अंजाम देते रहते हैं, जबकि पाकिस्तानी सेना की ओर से भी कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। 

दोनों के जो रिश्ते हैं, उनमें खेल ही एक ऐसी चीज है, जो दोनों को थोड़ा करीब लाता है, लेकिन अब पाकिस्तान ( Pakistan ) ने खेल के मैदान पर भी नापाक हरकत की है, जिसके बाद भारतीय फैंस (Indian Fans) ने उसे उसकी औकात दिखाई है। दरअसल मामला मौजूदा 2024 हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy 2024) का है, जिसका आज मंगलवार, 17 सितंबर को चीन ( China ) के हुलुनबुइर में फाइनल खेला गया। 

भारत ने चीन को हराकर जीता खिताब

दरअसल भारत (India) ने 2024 एशियन चैंपियंस ट्रॉफी (ACT 2024) हॉकी टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीता है। हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) की अगुवाई वाली भारतीय हॉकी टीम ( Indian Hockey Team ) ने मेजबान चीन ( China ) को 1-0 से धूल चटाई और गोल्ड मेडल (Gold Medal) अपने नाम किया। 

पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने लहराया चीनी झंडा

दरअसल भारत (India) और चीन ( China ) के बीच इस फाइनल को देखने के लिए पाकिस्तान ( Pakistan ) की हॉकी टीम भी मौजूद थी। पाकिस्तान टीम ( Pakistan Hockey Team) यहां फाइनल देखने पहुंची, इसमें कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपनी औकात तब दिखाई, जब वो मैच के दौरान चीनी झंडा लहराने लगे। यानि पाकिस्तान चीन को सपोर्ट करने यहां आया था। 

आपस में भिड़े थे भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी

भारत (India) और पाकिस्तान ( Pakistan ) जब खेल के मैदान पर एक-दूसरे के खिलाफ होते हैं तो रोमांच चरम पर होता है। कई बार गहमा-गहमी भी देखने को मिलती है, जैसा कि कुछ दिन पहले 2024 हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में देखने को मिला था। 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज मैच खेला गया था, जिसमें भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए थे। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। 

पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने शायद इसी बात की खुन्नस निकाली और भारत के मैच में चीन का सपोर्ट किया, लेकिन मजेदार बात ये है कि इसी चीन ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हराया था। बावजूद इसके पाकिस्तानी चीन का सपोर्ट कर रहे थे। पाकिस्तान की इस औछी हरकत पर भारतीय फैंस ने उसे उसकी औकात दिखाई है। एक यूजर ने तो ये तक लिख दिया कि पाकिस्तानियों ने चीन को बाप बना लिया है। 

पांचवीं बार चैंपियन बना भारत

भारत और चीन (IND v CHN) के बीच ये खिताबी मुकाबला कांटे का रहा। मैच कितना रोमांचक रहा, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि 50 मिनट तक कोई गोल नहीं हुआ। मुकाबले का पहला गोल 51वें मिनट यानि खेल खत्म होने से सिर्फ 9 मिनट पहले हुआ। भारत की तरफ से ये गोल डिफेंडर जुगराज सिंह (Jugraj Singh) दागा, जिसने भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई और ये अंत तक बरकरार रही, जिसकी बदौलत भारत ने चीन को हराकर गोल्ड मेडल जीता। भारत पांचवीं बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी चैंपियन बना है। 

ये भी पढ़ें- BREAKING: भारतीय हॉकी टीम ने एक महीने में ही बदला मेडल का रंग, चीन को हराकर जीता Gold

Updated 16:56 IST, September 18th 2024