पब्लिश्ड 23:35 IST, June 5th 2024
सिंधू इंडोनेशिया ओपन के पहले दौर में हारीं, चीनी ताइपे की प्रतिद्वंद्वी पर नहीं पा पाई पार
भारत की अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को इंडोनेशिया ओपन के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें चीनी ताइपे की खिलाड़ी ने हराया है।
Indonesia Open: भारत की अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू बुधवार को इंडोनेशिया ओपन के पहले दौर में चीनी ताइपे की सू वेन-ची से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू को बीडब्ल्यूएफ सुपर 1000 टूर्नामेंट के महिला एकल स्पर्धा में 15-21, 21-15, 14-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। यह वेन-ची के खिलाफ उनकी पहली हार है।
ताइवान की खिलाड़ी को राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता को हराने में एक घंटे 10 मिनट का समय लगा। महिला युगल के अंतिम 32 दौर में रुतपर्णा पांडा और स्वेतपर्णा पांडा की भारतीय जोड़ी कोरिया की छठी वरीयता प्राप्त किम सो येओंग और कोंग ही योंग की जोड़ी से 12-21, 9-21 से हार गई।
तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जोड़ी हालांकि कनाडा की जैकी डेंट और क्रिस्टल लेइ को 21 . 15, 21 . 15 से हराकर महिला युगल के अगले दौर में पहुंच गई। आकर्षि कश्यप महिला एकल के पहले दौर में थाईलैंड की रेचानोक इंतानोन से 18 . 21, 6 . 21 से हार गई ।
ये भी पढ़ें- अमेरिका में T20 World Cup के पहले ही मैच में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 23:35 IST, June 5th 2024