अपडेटेड 3 July 2024 at 20:44 IST
सात्विक-चिराग की स्टार बैडमिंटन जोड़ी को पेरिस ओलंपिक में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की भारतीय स्टार बैडमिंटन जोड़ी को आगामी पेरिस ओलंपिक में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Paris Olympics 2024: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (Satwik Sairaj Rankireddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) की स्टार भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ‘सर्विस वैरिएशन’ चुनौती से पार पाने के बाद आगामी पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से शारीरिक और मानसिक अनुकूलन पर फोकस बनाए हुए हैं।
23 साल के सात्विक और 26 साल के चिराग की जोड़ी को अपने प्रतिद्वंद्वी की सर्विस में बहुत सारी विविधता जैसे ‘टंबल’, ‘स्पिन’ और ‘वाइड’ से परेशानी होती रही है जिसमें विशेष रूप से कोरियाई और इंडोनेशियाई जोड़ियां शामिल हैं जिन्होंने हाल के टूर्नामेंट में इनका इस्तेमाल किया।
ओलंपिक तैयारियों को लेकर बोले चिराग
चिराग ने कहा कि उन्होंने इस नई चुनौती से पार पा लिया है और पेरिस ओलंपिक के दौरान इससे निपटने के लिए आत्मविश्वास से भरे हैं। चिराग ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा-
Advertisement
जहां तक सर्विस वैरिएशन का संबंध है तो यह नई चुनौती है, लेकिन इसे पूरी तरह से महत्वपूर्ण मानना भी सही नहीं होगा। ऐसा भी समय था जब हम इसका सामना करने से जूझते रहे थे, लेकिन हमने आखिरकार इससे पार पा लिया है। हम जानते हैं कि इससे कैसे निपटना है, हम इसका अभ्यास कर रहे हैं और हमें पूरा भरोसा है कि हम ओलंपिक में इसका सामना करने में मजबूत साबित होंगे।
वहीं सात्विक ने कहा-
Advertisement
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में खेलने का अनुभव पेरिस ओलंपिक की हमारी तैयारियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस तरह के ऊंचे स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने से हमें महत्वपूर्ण सीख मिली कि दबाव से कैसे निपटा जाए, फोकस कैसे रखा जाए और खेलने की विभिन्न परिस्थितियों के अनुकूल किस तरह हुआ जाए।
दुनिया की मौजूदा तीसरे नंबर की जोड़ी पिछले ओलंपिक (Olympics) में अपने ग्रुप के तीन में से दो मैच जीतने के बावजूद क्वार्टरफाइनल में पहुंचने से चूक गई थी।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 3 July 2024 at 20:44 IST