अपडेटेड 3 July 2024 at 18:41 IST

PCB की इतनी जुर्रत, BCCI से बिना पूछे रख दिया IND-PAK मैच और वो भी पाकिस्तान में... बवाल तय!

टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारत पहुंचने वाली है, लेकिन इस बीच PCB ने चैंपियंस ट्रॉफी का मसौदा तैयार करके भारत-पाक मैच रख दिया है।

Follow : Google News Icon  
India vs Pakistan
PCB ने पाकिस्तान में रखा भारत-पाक मैच | Image: AP-File

T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीतने के बाद भारत लौट रही है। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बड़ी जुर्रत की है। दरअसल PCB ने भारत-पाक मैच रख दिया है और वो भी पाकिस्तान के लाहौर में। बड़ी बात ये है कि उसने BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) की सहमति नहीं ली है। 

PCB ने 2025 चैंपियंस ट्राफी (ICC Champions Trophy 2025) के अस्थायी कार्यक्रम में अपनी टीम का चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ मैच अगले साल एक मार्च को रखा है, हालांकि BCCI ने अब तक इस पर सहमति नहीं दी है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) बोर्ड के एक सीनियर सदस्य ने बुधवार को पीटीआई को ये जानकारी दी।

PCB ने ICC को सौंपा चैंपियंस ट्रॉफी का मसौदा

टूर्नामेंट अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाएगा, जिसमें 10 मार्च ‘रिजर्व डे’ होगा। पता चला है कि पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने 15 मैच का कार्यक्रम सौंप दिया है, जिसमें भारत के मैच सुरक्षा और लाजिस्टिकल कारणों से लाहौर में ही रखे गए हैं। नकवी को T20 वर्ल्ड कप फाइनल (T20 World Cup Final) देखने के लिए बारबाडोस में आमंत्रित किया गया था।

Advertisement

ICC सूत्र ने क्या बताया? 

ICC बोर्ड के सदस्य ने कहा- 

Advertisement

PCB ने ICC चैंपियंस ट्राफी के 15 मैच के कार्यक्रम का मसौदा सौंप दिया है, जिसमें 7 मैच लाहौर में, 3 कराची में और 5 मैच रावलपिंडी में रखे गए हैं। पहला मैच कराची में रखा गया है, जबकि दो सेमीफाइनल कराची और रावलपिंडी, जबकि फाइनल लाहौर में कराया जाएगा। भारत के सभी मैच (टीम के क्वालीफाई करने के स्थिति में सेमीफाइनल सहित) लाहौर में रखे गए हैं। 

भारत को किस ग्रुप में रखा? 

पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, साउत अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान शामिल हैं। बता दें कि हाल में ICC के टूर्नामेंट प्रमुख क्रिस टेटले (Chris Tetley) ने PCB चेयरमैन नकवी (Mohsin Naqvi) से इस्लामाबाद में मुलाकात की थी। इससे पहले ICC की सुरक्षा टीम ने वेन्यू और अन्य इंतजामों का मुआयना किया था।

एशिया कप के लिए भी पाकिस्तान नहीं गया था भारत

पिछली बार पाकिस्तान ने 2023 में ‘हाइब्रिड मॉडल’ के हिसाब से एशिया कप की मेजबानी की थी, जिसमें भारत ने अपने मैच श्रीलंका में खेले थे, क्योंकि भारत सरकार ने खिलाड़ियों को सीमा के बाहर यात्रा करने की अनुमति नहीं दी थी। सूत्र ने कहा- 

ICC चैंपियंस ट्राफी के प्रतिभागी देशों के (बीसीसीआई के इतर) सभी बोर्ड प्रमुखों ने पूरा समर्थन दिया है, लेकिन BCCI सरकार से सलाह मशवरा करने के बाद ही कोई फैसला लेगा। 

वहीं ICC किसी भी बोर्ड को अपनी सरकार की नीति के खिलाफ जाने के लिए बाध्य नहीं कर सकता, जिससे ये देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में BCCI कब फैसला करता है।

ये भी पढ़ें- BREAKING: टीम इंडिया के ग्रैंड वेलकम का ऐलान, कल शाम 5 बजे मरीन ड्राइव से विजय जुलूस; पूरा प्रोग्राम

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 3 July 2024 at 18:33 IST