अपडेटेड 23 June 2024 at 16:59 IST

पेरिस ओलंपिक से पहले गुजरात को मिली बड़ी सौगात, पीटी उषा बोलीं- अच्छी पहल

भारतीय ओलंपिक संघ (IOC) की अध्यक्ष और लोकप्रिय धाविका पीटी उषा (PT Usha) ने गुजरात में बने भारत ओलंपिक अनुसंधान एवं शिक्षा केंद्र को एक अच्छी पहल बताया है।

Follow : Google News Icon  
IOA chief PT Usha
भारतीय ओलंपिक संघ की प्रमुख पीटी उषा | Image: PTI-File

Paris Olympics 2024: गुजरात के गांधीनगर जिले में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU) में रविवार को भारत ओलंपिक अनुसंधान एवं शिक्षा केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर भारतीय ओलंपिक संघ (IOC) की अध्यक्ष और लोकप्रिय धाविका पीटी उषा (PT Usha) ने कहा कि ये भारतीय खेल पारिस्थितिकी तंत्र में ज्ञान, नवाचार और प्रदर्शन के केंद्र के रूप में काम करेगा।

उन्होंने लावड स्थित आरआरयू परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि इस तरह के केंद्र का शुभारंभ एक महत्वपूर्ण अवसर है। यह खेल और ओलंपिक में उत्कृष्टता की प्रतिबद्धता की ओर उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। उषा ने कहा कि यह केंद्र ज्ञान के भंडार के रूप में काम करेगा, जिसमें ओलंपिक से जुड़े डेटा, प्रशिक्षण पद्धतियों, खेल विज्ञान और खिलाड़ियों के विकास से जुड़ी जानकारी होगी।

राज्यसभा की सांसद उषा ने कहा- 

हम एक साथ काम करने के साथ ज्ञान साझा करके और नवाचार को अपनाकर मजबूत खेल संस्कृति बना सकते हैं। यह जमीनी स्तर से लेकर शीर्ष स्तर तक प्रतिभाओं को पोषित करेगी। हमें अपने खिलाड़ियों को समर्थन और प्रेरणा देना जारी रखने के साथ, उन्हें उत्कृष्टता हासिल करने के लिए आवश्यक संसाधन और प्रोत्साहन देते रहना होगा। ये वैश्विक स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखने वाले खिलाड़ियों के लिए महत्वाकांक्षा और उम्मीद की किरण के रूप में काम करेगा।

उड़न परी के नाम से मशहूर पीटी उषा ने कहा- 

Advertisement

एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जिसने अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा एथलेटिक्स को समर्पित किया है, मैं कठोर शोध और निरंतर सीखने के महत्व को समझती हूं। अपने जीवन का ज्यादातर समय एथलेटिक्स को समर्पित करने वाली खिलाड़ी के तौर पर मैं अनुसंधान और निरंतर सीखने के महत्व को समझती हूं।

बता दें कि 2024 पेरिस ओलंपिक के आगाज में कुछ ही समय बचा है और भारतीय एथलीट इसको लेकर कड़ी तैयारी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बजरंग पूनिया की मुश्किलें नहीं हो रहीं कम, NADA ने फिर किया सस्पेंड

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 23 June 2024 at 16:59 IST