अपडेटेड 23 June 2024 at 16:42 IST
बजरंग पूनिया की मुश्किलें नहीं हो रहीं कम, NADA ने फिर किया सस्पेंड
ओलंपिक पदक विजेता भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल NADA ने एक बार फिर बजरंग को निलंबित कर दिया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Bajrang Punia Suspension: नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने रविवार को बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) को दूसरी बार निलंबित कर दिया। इससे तीन हफ्ते पहले ADDP ने इस आधार पर उनका निलंबन रद्द किया था कि NADA ने पहलवान को आरोपों के संदर्भ में नोटिस जारी नहीं किया था।
NADA ने 23 अप्रैल को टोक्यो ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट पूनिया को निलंबित कर दिया था, क्योंकि उन्होंने 10 मार्च को सोनीपत में हुए ओलंपिक सिलेक्शन ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट के लिए मूत्र के नमूने नहीं दिए थे। कुश्ती की विश्व नियामक ईकाई UWW ने भी उन्हें निलंबित किया था।
बजरंग ने इस अस्थाई निलंबन के खिलाफ अपील दायर की थी और NADA के डोपिंग निरोधक अनुशासन पेनल (ADDP) ने NADA के आरोपों के संदर्भ में नोटिस जारी करने तक इसे रद्द कर दिया था। NADA ने रविवार को पूनिया को नोटिस जारी किया, जिसमें कहा-
ये आपके लिए औपचारिक नोटिस है कि आपको राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक नियमों की धारा 2.3 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है और अब आप अस्थाई रूप से निलंबित हैं।
पूनिया को हालांकि आरोप स्वीकार करने या सुनवाई का अनुरोध करने के लिए 11 जुलाई तक का समय दिया गया है। बता दें कि बजरंग पूनिया भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ खोले गए मोर्चे का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने विनेश फोगाट और साक्षी मलिक समेत तमाम महिला पहलवानों के साथ मिलकर यौन शोषण के आरोपों को लेकर बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर मोर्चा खोला था।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 23 June 2024 at 16:42 IST