अपडेटेड 23 August 2024 at 20:31 IST

SAFF U20 Championship: 95वें मिनट में आए गोल से सेमीफाइनल में भारत, ये खिलाड़ी बना मैच विनर

भारत की युवा फुटबॉल टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर रोमांचक जीत दर्ज करते हुए SAFF U20 चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

Follow : Google News Icon  
india in semifinals of saff under 20 championship with kipgen goal
95वें मिनट में आए गोल से सेमीफाइनल में भारत | Image: X@IndianFootball

Football News: मांगलेनथांग किपगेन के अंत में किए गए गोल की बदौलत भारत ने शुक्रवार को काठमांडू में मालदीव पर 1-0 की रोमांचक जीत से सैफ अंडर-20 फुटबॉल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

ग्रुप बी का अपना अंतिम मैच खेल रही भारतीय टीम को 95 मिनट तक मशक्कत करनी पड़ी, जिसके बाद किपगेन ने शानदार गोल कर अपनी टीम को तालिका में शीर्ष पर पहुंचाया। भारत अब सोमवार को सेमीफाइनल में ग्रुप ए के उप विजेता और गत चैम्पियन बांग्लादेश से भिड़ेगा।

पहले मैच की तुलना में भारत का प्रदर्शन बेहतर रहा जिसमें कोरो सिंह थिंगुजम और केल्विन सिंह ताओरेम ने अच्छा आक्रमण दिखाया। भारत के लिए केल्विन ने गोल करने की कोशिश में शानदार शॉट लगाया लेकिन सेंट्रल मिडफील्डर एबिनदास येसुदासन ने इसे रोक दिया। बेंगलुरु एफसी के विंगर पोस्ट के करीब एक नीचा शॉट लगाया लेकिन इसे भी नाकाम कर दिया गया।

गुरनाज सिंह ग्रेवाल ने कॉर्नर हासिल किया जिस पर मोनिरुल मोल्ला ने भूटान के खिलाफ मैच की तरह विजयी गोल को दोहराने की कोशिश की, लेकिन उनका शानदार हेडर वाइड चला गया। कोरो का 18वें मिनट में किया गया प्रयास भी विफल कर दिया गया। चार मिनट बाद कोरो का शॉट सीधे गोलकीपर के पास चला गया।

Advertisement

किपगेन के आने से भारतीय आक्रमण में ऊर्जा भर गई। 47वें मिनट में उन्होंने गोल दागने की कोशिश की लेकिन यह सफल नहीं रहा। मालदीव को अच्छा मौका मिला लेकिन कप्तान शानान रशाद की फ्री-किक क्रॉसबार के ऊपर से कुछ इंच दूर चली गई। अंत में 95वें मिनट में किपगेन ने अपने बेहतरीन शॉट से गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें- धोनी बनकर जिंदगी जीना चाहता है ये दिग्गज क्रिकेटर, सबके सामने बता डाली दिली ख्वाहिश

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 23 August 2024 at 20:31 IST