अपडेटेड 16 March 2024 at 23:35 IST
भारतीय कोच की डिमांड, बोले- ‘आई लीग का कैलेंडर ‘फीफा विंडो’ के अनुरूप हो’
भारतीय फुटबॉल टीम के हेड कोच इगर स्टिमक ने आई लीग के शेड्यूल को फीफा विंडो के हिसाब से बनाने की डिमांड की है।
- खेल समाचार
- 2 min read

I league calendar should be in line with 'FIFA Window', Indian Coach Igor Stimac Demand: भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगर स्टिमक ने शनिवार को कहा कि वो आई लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों पर करीबी नजर रखते हैं, ताकि उन्हें राष्ट्रीय टीम में शामिल किया जा सके।
उन्होंने इसके साथ ही कहा कि आई लीग का कैलेंडर ‘फीफा विंडो’ के अनुरूप होना चाहिए ताकि खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने से नहीं चूकें।
तैयारी के लिए सऊदी अरब पहुंची टीम इंडिया
सुनील छेत्री की अगुवाई में 25 सदस्यीय भारतीय फुटबॉल टीम फीफा वर्ल्ड कप 2026 और एशिया कप 2027 के प्रारंभिक संयुक्त क्वालिफिकेशन के दूसरे दौर के मैच के लिए परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने के लिए एक हफ्ते पहले सऊदी अरब पहुंची है। भारतीय टीम ने 21 मार्च को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए शनिवार को अपने पहले अभ्यास सत्र में भाग लिया।
Advertisement
भारतीय कोच स्टिमक ने कहा-
मैं पूरे सत्र में मैच देखता हूं लेकिन इस बार मैं आई लीग में खेलने वाले कुछ युवा खिलाड़ियों को देखने के लिए गया था। मैंने जो कुछ देखा उससे मैं खुश हूं और हम उनकी प्रगति पर नजर रखेंगे।
उन्होंने कहा कि समस्या ये है कि आई लीग का कैलेंडर फीफा विंडो के अनुरूप नहीं है और क्लबों को इन खिलाड़ियों की जरूरत है। ऐसी स्थिति में वे मलेशिया में होने वाले अंडर 23 टूर्नामेंट में देश का प्रतिनिधित्व करने से चूक जाएंगे लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है कि इसमें जल्द ही बदलाव होगा।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 16 March 2024 at 23:35 IST