अपडेटेड 2 March 2025 at 20:10 IST

ऐसे बिछाते हैं जाल... हार्दिक ने गेंद डालने से पहले फील्डर की तरफ किया इशारा, अगली गेंद पर रचिन का काम-तमाम

रचिन रवींद्र का शिकार करने से पहले हार्दिक पांड्या ने जाल बिछाया। वो गेंद डालने से पहले रुके फिर फील्डर को कुछ इशारा किया। अगली गेंद पर रचिन रवींद्र आउट हो गए।

Follow : Google News Icon  
hardik pandya trap before takes rachin ravindra wicket
हार्दिक के जाल में फंसे रचिन रवींद्र | Image: BCCI

IND vs NZ Match, Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी ग्रुप मैच में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हो रहा है। दुबई में खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 249 रन बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को पहला झटका स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने दिया। दूसरी इनिंग के चौथे ओवर में हार्दिक ने पिछले मैच के शतकवीर रचिन रवींद्र को पवेलियन की राह दिखाई।

रचिन रवींद्र का शिकार करने से पहले हार्दिक पांड्या ने जाल बिछाया। वो गेंद डालने से पहले रुके फिर दोबारा बॉलिंग रनअप तक गए, थर्ड मैन की दिशा में फील्डिंग कर रहे खिलाड़ी को कुछ इशारा किया और फिर प्लान के मुताबिक गेंद डाली।

हार्दिक के जाल में फंसे रचिन रवींद्र

टीम इंडिया को जब भी विकेट की जरूरत होती है, हार्दिक पांड्या कप्तान को ये काम कर के देते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी उन्होंने खतरनाक दिख रहे बाबर आजम को आउट किया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी ऐसा ही हुआ। विकेट की दरकार थी और कप्तान रोहित ने ये जिम्मा हार्दिक को दिया। स्टार ऑलराउंडर ने भी निराश नहीं किया। न्यूजीलैंड की बैटिंग पारी के चौथे ओवर की आखिरी गेंद डालने से पहले हार्दिक ने एक जाल बिछाई।

वो पहले गेंद डालने गए और फिर रुक गए। दोबारा अपनी रनअप पर गए और अक्षर पटेल की तरफ देखकर उन्हें भागने के लिए और तैयार रहने का इशारा किया। फिर उन्होंने ऑफ स्टंप के थोड़ा बाहर एक तीखा बाउंसर फेंका, जिसपर रचिन रवींद्र ने उसी तरफ शॉट खेला, जहां हार्दिक चाहते थे। बाकी काम अक्षर ने कर दिया। बापू ने आगे की तरफ डाइव लगाकर अच्छा कैच पकड़ा और इस तरह हार्दिक पांड्या ने मास्टर प्लान बनाकर रचिन रवींद्र को फंसा लिया।

Advertisement

न्यूजीलैंड के सामने 250 रनों का लक्ष्य

दुबई में खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारत ने महज 30 रन पर 3 अहम विकेट खो दिए। उसके बाद श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला और 77 रनों की कीमती पारी खेली। आखिरी ओवरों में हार्दिक पांड्या ने कुछ आक्रामक शॉट्स खेलकर टीम इंडिया का स्कोर 249 तक पहुंचा दिया।

सेमीफाइनल का समीकरण

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड ने पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। जो भी टीम आज का मुकाबला जीतेगी वो ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में भिड़ेगी, वहीं हारने वाली टीम का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। 

Advertisement

ये भी पढ़ें: यार आखिर हुआ क्या... फिलिप्स के करिश्माई कैच को सोच परेशान थे विराट कोहली, फिर जडेजा ने जो किया वो VIRAL है

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 2 March 2025 at 20:10 IST