अपडेटेड 2 March 2025 at 17:09 IST

यार आखिर हुआ क्या... फिलिप्स के करिश्माई कैच को सोच परेशान थे विराट कोहली, फिर जडेजा ने जो किया वो VIRAL है

India vs New Zealand: ग्लेन फिलिप्स ने एक सेकेंड से भी कम समय में हवा में जंप लगाकर अद्भुत कैच पकड़ा और विराट कोहली सन्न रह गए।

Follow : Google News Icon  
virat kohli ravindra jadeja debate on glenn phillips catch video viral ind vs nz match
फिलिप्स के कैच की नकल उतारते दिखे जडेजा | Image: X

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मैच खेला जा रहा है। सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया जीत के मोमेंटम को बरकरार रखना चाहेगी। हालांकि, मैच की शुरुआत में ही भारतीय पारी लड़खड़ा गई। शुभमन गिल और रोहित शर्मा सस्ते में पवेलियन लौट गए। अपना 300वां ODI खेलने उतरे विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने सनसनीखेज कैच लेकर स्टेडियम में बैठीं अनुष्का शर्मा के साथ-साथ 140 करोड़ भारतीयों का दिल तोड़ दिया।

ग्लेन फिलिप्स ने एक सेकेंड से भी कम समय में हवा में जंप लगाकर विराट कोहली का अद्भुत कैच पकड़ा और कोहली सन्न रह गए। उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि आखिर हुआ तो हुआ कैसे। वो निराश होकर ड्रेसिंग रूम तो गए, लेकिन वहां भी वो बैठकर इसी कैच के बारे में सोच रहे थे। तभी टीम इंडिया के स्टार फील्डर रवींद्र जडेजा ने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया जो मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

फिलिप्स की नकल उतारते दिखे जडेजा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि आउट होने के बाद विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में परेशान बैठे हैं। उनके दिमाग में ग्लेन फिलिप्स का कैच ही चल रहा था। उनके बगल में बैठे रवींद्र जडेजा ने भी उन्हें पूरी तरह से समझा दिया कि आखिर फिलिप्स ने उनका कैच कैसे पकड़ा। वीडियो में देख सकते हैं कि जडेजा ड्रेसिंग रूम में बैठकर ग्लेन फिलिप्स के कैच का नकल करते दिख रहे हैं। कोहली भी उनकी बातों से अपनी सहमति जताते दिख रहे हैं।

श्रेयस अय्यर ने संभाला मोर्चा

न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती 3 झटकों के बाद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला और सारी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली। वो जब क्रीज पर उतरे तो भारत ने महज 30 रन पर शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट खो दिया था। श्रेयस अय्यर ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर धीरे-धीरे पारी को संभाला और अपना अर्धशतक पूरा किया। 42 रन बनाने के बाद अक्षर ने भी उनका साथ छोड़ दिया। खबर लिखे जाने तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 36 ओवर में 170 रन बना लिए हैं। अय्यर 77 रन बनाकर नाबाद हैं और उम्मीद है कि वो शतक जड़ेंगे। 

Advertisement

भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

न्यूजीलैंड: विल यंग, ​​रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के

Advertisement

इसे भी पढ़ें: इंसान नहीं पक्षी हैं ग्लेन फिलिप्स, उड़ते हुए पकड़ा कोहली का चमत्कारी कैच, अनुष्का के उड़े होश, VIDEO वायरल

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 2 March 2025 at 17:09 IST