अपडेटेड 9 December 2025 at 16:07 IST
'सारी हदें पार कर दी...', गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा की गलत एंगल से फोटो लेने पर भड़के हार्दिक पांड्या, पैप्स पर निकाला गुस्सा
Hardik Pandya lashes out on Papparazi: गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा को लेकर हार्दिक पांड्या का गुस्सा पैपराजी पर फूटा है। उन्होंने गलत एंगल से गर्लफ्रेंड की फोटो लेने पर फटकार लगाई है। उन्होंने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि औरतें इज्जत की हकदार हैं। हर किसी को हदें तय करनी चाहिए।
- खेल समाचार
- 2 min read

Hardik Pandya- Mahieka Sharma: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या इन दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ कटक में होने वाले पहले टी20 सीरीज की तैयारी में व्यस्त हैं। इस बीच गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा को लेकर पैपराजी पर उनका गुस्सा फूटा है। उन्होंने गलत तरह से माहिका की तस्वीर देने पर फटकार लगाई है। क्रिकेटर ने इसे 'चीप सेन्सेनलिज्म' यानी सस्ती सनसनी फैलाने की कोशिश बताया।
दरअसल, हार्दिक पांड्या का कहना है कि उनकी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा हाल ही में मुंबई के एक रेस्तरां से बाहर निकल रही थीं। इसी दौरान उनकी गलत एंगल से तस्वीर ली गई और वीडियो बनाया गया।
हार्दिक ने खुद बताई पूरी घटना
इस पर गुस्सा जाहिर करते हुए हार्दिक पांड्या ने कहा, “मैं समझता हूं कि पब्लिक लाइफ में रहने से ध्यान और मीडिया फॉलो होना सामान्य बात है। ये उस जिंदगी का हिस्सा है जो मैंने चुनी है, लेकिन आज कुछ ऐसा हुआ है जिसने सारी हदें पार कर दी हैं। माहिका बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में सीढ़ियों से उतर रही थीं, तभी पैपराजी ने उन्हें ऐसे एंगल से कैप्चर करने किया, जिस एंगल से कोई भी औरत फोटो खिंचवाने की हकदार नहीं है।”
मीडिया से की ये अपील
क्रिकेटर ने आगे लिखा कि एक प्राइवेट पल को सस्ती सनसनी में बदल दिया गया। यह हेडलाइन या किसने क्या क्लिक किया, इसके बारे में नहीं है, यह बेसिक सम्मान के बारे में है। औरतें इज्जत की हकदार हैं। हर किसी को हदें तय करनी चाहिए। मीडिया के भाइयों के लिए जो हर दिन कड़ी मेहनत करते हैं: मैं आपकी मेहनत का सम्मान करता हूं और मैं हमेशा साथ देता हूं, लेकिन मैं आप सभी से रिक्वेस्ट कर रहा हूं, प्लीज थोड़ा और ध्यान रखें। हर चीज को कैप्चर करने की जरूरत नहीं है। हर एंगल से फोटो लेने की जरूरत नहीं है। इस खेल में थोड़ी इंसानियत बनाए रखें। थैंक यू।
Advertisement
सुर्खियों में बना हुआ है हार्दिक-माहिका का रिश्ता
नताशा स्टेनकोविक के साथ तलाक के बाद हार्दिक पांड्या अब माहिका शर्मा संग रिलेशनशिप में हैं। माहिका एक मॉडल और योगा ट्रेनर हैं। दोनों ने अक्तूबर 2025 में सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर कर अपने रिश्ते की पुष्टि की। इनकी सगाई की खबरें भी आई थी। हालांकि कपल ने इसे खारिज कर दिया था।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 9 December 2025 at 16:07 IST