अपडेटेड 29 November 2024 at 22:35 IST

वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में गुकेश और लिरेन ने चौथी बाजी ड्रॉ खेली

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश और गत चैंपियन डिंग लिरेन ने सिंगापुर में विश्व शतरंज चैंपियनशिप की चौथी बाजी ड्रॉ खेली, जिससे दोनों खिलाड़ी बराबरी पर बने हुए हैं।

Follow : Google News Icon  
D Gukesh
D Gukesh | Image: Eng Chin An

World Chess Championship: भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश और गत चैंपियन डिंग लिरेन ने किसी तरह का जोखिम लेना उचित नहीं समझा और शुक्रवार को सिंगापुर में विश्व शतरंज चैंपियनशिप की चौथी बाजी ड्रॉ खेली, जिससे दोनों खिलाड़ी बराबरी पर बने हुए हैं।

दोनों खिलाड़ियों ने 42 चाल के बाद बाजी ड्रॉ कराने पर सहमति जताई। इस तरह से 14 दौर के इस मुकाबले में चार दौर के बाद दोनों खिलाड़ी दो-दो अंक लेकर बराबरी पर हैं। जो भी खिलाड़ी पहले 7.5 अंक हासिल करेगा वह विश्व चैंपियन बनेगा।

विश्व चैंपियनशिप का मुकाबला खेल रहे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी 18 वर्षीय गुकेश ने बुधवार को तीसरी बाजी जीतकर बराबरी की थी। गुकेश ने मैच के बाद कहा,‘‘बाजी जब समाप्ति की ओर बढ़ रही थी, तब मेरे पास कुछ मौके थे, लेकिन काले मोहरों से खेलते हुए आप इसी तरह के परिणाम की उम्मीद कर सकते हैं।

गुकेश से जब सबसे कम उम्र का विश्व चैंपियन बनने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- 

Advertisement

अभी मैं सिर्फ अच्छी चाल चलने पर ध्यान दे रहा हूं।

चीन के 32 वर्षीय खिलाड़ी लिरेन ने पहली बाजी जीतकर अच्छी शुरुआत की थी। दूसरी बाजी ड्रॉ रही थी।

लिरेन ने कहा- 

Advertisement

मैं किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता था। इससे मैं थोड़ा फायदे की स्थिति में रहा। अभी स्कोर बराबरी पर है काफी बाजियां खेली जानी बाकी हैं। पिछली बाजी में हार से उबरने के लिए मुझे एक दिन के विश्राम का मौका मिला। मैं बहुत अच्छे मूड में हूं। विश्राम मिलने से मुझे फायदा हुआ।

अब जबकि क्लासिकल टाइम कंट्रोल से खेली जा रही इस प्रतियोगिता में 10 बाजियां बची हैं, तब गुकेश पांचवें दौर में सफेद मोहरों से खेलने के कारण फायदे की स्थिति में हैं। लिरेन ने शुक्रवार को रानी के पास स्थित ऊंट को निशाना बनाकर जता दिया था कि वह गुकेश से अपनी तैयारी नहीं बल्कि कौशल के आधार पर मुकाबला करना चाहते हैं।

भारतीय खिलाड़ी ने भी चीनी खिलाड़ी की हर चाल का अच्छी तरह से आकलन करके मुकाबले को बराबरी पर बनाए रखा। यह बाजी आखिर में हाथी और प्यादों के साथ समाप्त हुई और दोनों खिलाड़ी अंक बांटकर खुश थे। विश्वनाथन आनंद एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने विश्व चैंपियनशिप जीती है। उन्होंने अपने शानदार करियर में पांच बार यह कारनामा किया।

ये भी पढ़ें- IPL: 4 करोड़ के इस भारतीय खिलाड़ी ने संभल में रचाई शादी, Mega Auction के ठीक बाद शेयर किए PHOTO

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 29 November 2024 at 22:35 IST