अपडेटेड 22 June 2024 at 21:20 IST

EURO 2024: जॉर्जिया ने चेक गणराज्य को 1-1 से बराबरी पर रोका

जॉर्जिया (Georgia) ने शनिवार को जर्मनी के हैम्बर्ग में EURO 2024 फुटबॉल टूर्नामेंट में चेक गणराज्य के खिलाफ कांटे का मैच खेला है। मुकाबला 1-1 से बराबर रहा।

Follow : Google News Icon  
Georgia holds Czech Republic to 1-1 draw in Euro 2024
जॉर्जिया ने EURO के मुकाबले में चेक गणराज्य को 1-1 से बराबरी पर रोका | Image: EURO

EURO 2024: जॉर्जिया (Georgia) ने शनिवार को जर्मनी के हैम्बर्ग में EURO 2024 फुटबॉल टूर्नामेंट में ग्रुप एफ मैच में चेक गणराज्य को 1-1 से बराबरी पर रोककर किसी बड़े टूर्नामेंट में पहली बार अंक हासिल किया। मैच में वीडियो रिव्यु पर चेक गणराज्य के एडम हलोजेक के गेल को हैंडबॉल के कारण नकार दिया गया।

EURO 2024 में पदार्पण कर रही एकमात्र टीम जॉर्जिया ने इसके बाद जॉर्जेस मिकाउताद्जे के गोल से बढ़त बनाई। जॉर्जेस ने पेनल्टी पर गोल किया जो चेक गणराज्य के डिफेंडर रोबिन हरानेक के हैंडबॉल के कारण मिली थी। चेक गणराज्य ने इसके बाद गोल पोस्ट से रिबाउंड होकर आई गेंद पर पैट्रिक शिक के गोल से बराबरी हासिल की। शिक हालांकि इसके तुरंत बाद पिंडली की चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए।

जॉर्जिया के पास एक बार फिर बढ़त बनाने का मौका था, लेकिन सबा लोबजानिद्जे का शॉट क्रॉस बार के ऊपर से बाहर चला गया। इस ड्रॉ के बाद दोनों टीमों को नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने के लिए हर हाल में अपने अंतिम मुकाबले जीतने होंगे। ग्रुप एफ की दो अन्य टीमें तुर्की और पुर्तगाल भी आज भिड़ेंगी।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी संसद में उड़ीं बाबर आजम की धज्जियां, शहबाज शरीफ सरकार के मंत्री ने जमकर धोया; VIDEO वायरल

Advertisement

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 22 June 2024 at 21:20 IST