अपडेटेड 22 June 2024 at 20:57 IST
पाकिस्तानी संसद में उड़ीं बाबर आजम की धज्जियां, शहबाज शरीफ सरकार के मंत्री ने जमकर धोया; VIDEO वायरल
T20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का काफी आलोचना हो रही है। इतना ही नहीं अब तो पाकिस्तानी संसद में उनकी धज्जियां उड़ीं हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

Pakistan Babar Azam Roasted in National Assembly: अमेरिका (USA) और वेस्टइंडीज (West Indies) में खेले जा रहे 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में शर्मनाक प्रदर्शन और फिर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) समेत पूरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) की आलोचना हो रही है। खासतौर पर बाबर आजम (Babar Azam) सबके निशाने पर हैं।
पाकिस्तानी फैन अपनी परंपरा को दोहराते हुए पाकिस्तान (Pakistan) के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर अपनी टीम और बाबर आजम (Babar Azam) को खरी-खोटी सुना रहे हैं। पाकिस्तानी आवाम की ओर से जमकर भड़ास निकाली जा रही है। यहां तक कि अब पाकिस्तानी संसद (Pakistan Parliament) में भी बाबर आजम की धज्जियां उड़ गईं हैं। इसका सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
शहबाज शरीफ सरकार के मंत्री ने जमकर धोया
शहबाज शरीफ सरकार के मंत्री अब्दुल कादिर पटेल (Abdul Qadir Patel) ने पाकिस्तान के T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद कप्तान बाबर आजम को आड़े हाथों लिया है। पाकिस्तान सरकार के कैबिनेट मंत्री और भिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल कादिर का एक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो पाकिस्तानी संसद में अपने भाषण के दौरान पाकिस्तान टीम और खासतौर पर कप्तान बाबर आजम की खुलकर बेइज्जती कर रहे हैं। कादिर ने बाबर को जमकर धोया है। वीडियो में वो कहते हुए दिख रहे हैं-
Advertisement
सर ये क्रिकेट टीम को क्या हुआ है। ये अमेरिका से भी हार गए। ये इंडिया से भी हार गए। बाबर आजम को अपने ही किसी सीनियर क्रिकेटर से सबक लेते हुए हारने के बाद एक जलसा रखें, जिसमें एक कागज दिखाएं और कहें कि ये देखो मेरे खिलाफ साजिश हो रही है, इससे कुछ नहीं होगा। उसके बाद बात ही खत्म हो जाएगी कि तुम हार जाओ, मर जाओ। बाद में बोले वो खत भी गुम हो गया है। जब उसे PCB वाले पकड़े और उससे पूछा कि बताओ तुम क्यों हार गए, बोला वो तो मुझसे गुम हो गया है।
दरअसल इस दौरान अब्दुल कादिर पटेल ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान भी तंज कसा। बाबर आजम को सीनियर्स से सलाह लेने की बात के पीछे कादिर का इशारा पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और पूर्व PM इमरान खान की तरफ था। उन्होंने बाबर आजम को हारने के बाद एक पार्टी का आयोजन करने की सलाह भी इमरान खान पर तंज कसते हुए दी, क्योंकि इमरान खान ने अतीत में ऐसा ही किया था।
बता दें कि पाकिस्तान का मौजूदा 2024 T20 वर्ल्ड कप में बहुत बुरा हश्र हुआ है। भारत छोड़िए पाकिस्तान अमेरिका जैसी टीम से हार गया था, जो पहली बार T20 वर्ल्ड कप खेल रही है।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 22 June 2024 at 20:57 IST