Published 23:06 IST, May 16th 2024

निखत समेत 4 भारतीय महिला मुक्केबाज एलोर्डा कप के फाइनल में

मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन निखत जरीन समेत भारत की चार महिला मुक्केबाज कजाकिस्तान में चल रहे एलोर्डा कप के फाइनल में पहुंच गईं हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
निखत जरीन समेत चार भारतीय महिला मुक्केबाज एलोर्डा कप के फाइनल में | Image: BFI
Advertisement

Elorda Cup 2024: कजाकिस्तान के अस्ताना में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन निखत जरीन ने गुरुवार को कजाखस्तान की टोमिरिस मिर्जाकुल को 5-0 से हराकर एलोर्डा कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट में महिलाओं के 52 किग्रा वर्ग के फाइनल में एंट्री की है। 

निखत के अलावा मीनाक्षी (48 किग्रा), अनामिका (50 किग्रा) और मनीषा (60 किग्रा) ने भी आसानी से फाइनल में जगह बना ली। मीनाक्षी और मनीषा ने अपने सेमीफाइनल मुकाबलों में समान दबदबे वाला प्रदर्शन करते हुए कजाखस्तान की मुक्केबाजों क्रमश: गुलनाज बुरीबायेवा और तंगतार असेम के खिलाफ 5-0 के समान अंतर से जीत दर्ज की।

Advertisement

ये भी पढ़ें- RCB के खिलाफ IPL मुकाबले में धोनी फैंस को देंगे बड़ा सरप्राइज! दे दिया हिंट; अब बस… VIDEO

दूसरी ओर अनामिका को विजयी घोषित किया गया, क्योंकि उनकी प्रतिद्वंद्वी कजाखस्तान की गुलनार तुरापबे को तीन चेतावनियों के बाद विरोधी को अत्यधिक पकड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया, हालांकि सोनू (63 किग्रा) और मंजू बंबोरिया (66 किग्रा) को सेमीफाइनल में हार के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। सोनू को उज्बेकिस्तान के जीदा याराशेवा के खिलाफ कड़े मुकाबले में 2-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि मंजू को चीन की लियू यैंग के खिलाफ 0-5 से एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। फाइनल शनिवार को खेले जाएंगे।

Advertisement

ये भी पढ़ें- ‘उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था', सुनील छेत्री के बचपन के कोच ने बताया यादगार किस्सा

23:06 IST, May 16th 2024