अपडेटेड 4 July 2025 at 12:53 IST
Chess: विश्व चैंपियन डी गुकेश ने दी नंबर-1 कार्लसन को मात, लगातार दर्ज की दूसरी जीत
ग्रैंड चेस टूर रैपिड 2025 के जागरेब चरण के छठे राउंड में उन्होंने दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन को मात देकर सनसनी फैला दी।
- खेल समाचार
- 2 min read

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने एक बार फिर अपने शानदार खेल से शतरंज की दुनिया में हलचल मचा दी है। ग्रैंड चेस टूर रैपिड 2025 के जागरेब चरण के छठे राउंड में उन्होंने दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन को मात देकर सनसनी फैला दी। इस जीत के साथ गुकेश 10 अंकों के साथ टूर्नामेंट में शीर्ष पर पहुंच गए हैं।
यह गुकेश की कार्लसन पर लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले उन्होंने पिछले महीने नार्वे शतरंज टूर्नामेंट में भी इस दिग्गज खिलाड़ी को हराया था। कार्लसन के खिलाफ यह जीत न केवल उनके आत्मविश्वास को दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि गुकेश अब शीर्ष स्तर पर खुद को साबित कर चुके हैं।
शुरु में लगे झटके फिर गुकेश ने की जबरदस्त वापसी
टूर्नामेंट की शुरुआत गुकेश के लिए कुछ खास नहीं रही थी। पहले राउंड में पोलैंड के ग्रैंडमास्टर यान डूडा ने उन्हें 59 चालों में हराया। लेकिन इसके बाद गुकेश ने जोरदार वापसी करते हुए फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा और भारत के ही आर प्रज्ञानानंदा को पराजित किया। फिर चौथे और पांचवें राउंड में उन्होंने क्रमश: उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव और अमेरिका के फैबियानो कारूआना को हराकर शानदार लय हासिल की।
Advertisement
कार्लसन के ‘कमजोर’ कहने पर मिला करारा जवाब
मैच से पहले मैग्नस कार्लसन ने एक इंटरव्यू में गुकेश को “कमजोर खिलाड़ियों में से एक” बताया था। उन्होंने कहा था कि “गुकेश ने पिछली बार अच्छा खेला था, लेकिन यह अभी साबित नहीं हुआ है कि वह रैपिड फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ में से एक हैं।” लेकिन गुकेश ने बोर्ड पर ही करारा जवाब देते हुए उन्हें मात दी और साबित किया कि अब वह किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान प्रतिद्वंद्वी नहीं रहे।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 4 July 2025 at 12:53 IST